16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी: इस शहर में नहीं कम हो रहा आदमखोर तेंदुए का आतंक, अब आठ साल की बच्ची को बनाया निवाला

जब तक परिजन दौड़े तेंदुआ बच्ची को जंगल में लेकर भाग गया और उसकी मौत हो गयी।

2 min read
Google source verification
moradabad

यूपी: इस शहर में नहीं कम हो रहा आदमखोर तेंदुए का आतंक, अब आठ साल की बच्ची को बनाया निवाला

मुरादाबाद: जनपद के ठाकुरद्वारा इलाके में तेंदुए का खौफ कम होने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला शनिवार शाम का है,जिसमें ख्वाजपुर निवासी एक आठ वर्षीय बच्ची को तेंदुए ने निवाला बना लिया। जब तक परिजन दौड़े तेंदुआ बच्ची को जंगल में लेकर भाग गया और उसकी मौत हो गयी। ग्रामीणों ने घेरकर तेंदुए को भगाया। घटना के बाद से गांव में दहशत और भय का माहौल है। वहीँ वन विभाग के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इस साल अब तक तेंदुआ तीन बच्चों को निवाला बना चुका है।

बड़ी खबर: कब्रिस्तान में गोकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग, देखें वीडियो-

खेत जा रही थी बच्ची

ख्वाजपुर की मढैयो निवासी राजेश की बेटी महिमा उर्फ गुल्ली शनिवार की शाम लगभग शाम साढे चार बजे जंगल में ईख की छिलाई कर रहे अपने परिवार के लोगों के पास जा रही थी। वह कुछ दूर ही पहुंची थी कि ईंख के खेत के पास घात लगाए बैठे तेंदुए ने उस पर झपट्टा मारा और उसकी गर्दन को जबड़े में दबोच लिया। बच्ची की तेज चीख निकली तो आस-पास के खेतों में काम कर रहे लोग और उसके परिजन उधर दौड़े। सभी के हाथों में लाठी-डंडे, दरांती- बरछी आदि थे। तेज शोर और ग्रामीणों को अपनी ओर आता देख तेंदुआ बच्ची को छोड़कर ईंख के खेत में गुम हो गया।

हार्इस्कूल की छात्रा को जिंदा जलाने के विरोध में सपा नेताआें ने की यह मांग, भीड़ देख पहुंची पुलिस- देखें वीडियो

वन विभाग के खिलाफ गुस्सा

ग्रामीणों ने तत्काल गांव में इलाज करने वाले युवक को बुलाया लेकिन जब तक जख्मी बच्ची की मौत हो चुकी थी। बच्ची की मौत पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। वे वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उधर, बच्ची की मौत की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंच गए। उपजिलाधिकारी विनीता सिंह भी गांव पहुंच गईं। उन्होंने बच्ची के परिजनों को ढांढस बंधाया।