मुरादाबाद

यूपी में बारिश पर ताजा अपडेट, 35 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, अगले 48 घंटे मौसम का कहर

Rain In UP: उत्तर प्रदेश के अधि‍कतर ह‍िस्‍सों में एक हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले बुधवार तक जमकर भारी बारिश होगी। आज यानि रविवार को मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल सहित 35 जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।

मुरादाबादJul 07, 2024 / 02:34 pm

Mohd Danish

Rain In UP Latest Update

Rain In UP Latest Update: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है, तो कहीं लोग जोरदार बारिश का इंतजार भी कर रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ताजा अपडेट दिया है। अब आने वाले 48 घंटों में प्रदेश के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।
रविवार को देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के जिलों में बहुत अधिक बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
वहीं, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, औरैया, अमरोहा, संभल, बदायूं, जालौन और आसपास के इलाकों में भी शनिवार और रविवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Hindi News / Moradabad / यूपी में बारिश पर ताजा अपडेट, 35 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, अगले 48 घंटे मौसम का कहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.