बता दें कि एकता कॉलोनी निवासी रवि प्रजापति(24 वर्ष) मंडी समिति में मजदूरी का काम करता है। रविवार दोपहर करीब तीन बजे मजदूर अपने फूफा को छोड़ने के लिए सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पीली कोठी पर बाइक से गया था। रवि बाइक से घर लौट रहा था। दिल्ली रोड स्थित लोकोशेड पुल पर पहुंचने पर अचानक उसकी गर्दन चाइनीज मांझे के चपेट में आ गई।
यह भी पढ़ें