कुमार विश्वास ने क्या कहा? (Saif Kareena Child Taimur Criticism)
कुमार विश्वास ने ये बातें मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय में आयोजित कवि सम्मेलन में खुले मंच से कहीं। यह आयोजन 30 दिसंबर को किया गया था। कुमार विश्वास ने कहा, “लोकप्रियता हमसे लोगे, पैसा हम देंगे, टिकट हम खरीदेंगे, हीरो-हीरोइन हम बनाएंगे, और तुम्हारी तीसरी शादी से जो औलाद पैदा होगी तो उसका नाम तुम बाहर से आने वाले किसी आक्रमणकारी के नाम पर रख लोगे। ये नहीं चलेगा।”‘बच्चे का नाम रखने के लिए लंगड़े का नाम ही मिला’ (Saif Kareena Taimur Name controversy)
कुमार विश्वास ने कहा, “इतने नाम पड़े हैं यार। कुछ भी रख लेते तुम। रिजवान रख लेते, उस्मान रख लेते, यूनुस रख लेते…हुजूर के नाम पर कोई नाम रख लेते। तुम्हें एक ही नाम मिला। जिस बदतमीज आदमी ने, जिस लंगड़े आदमी ने हिंदुस्तान में आकर यहां की मां-बहनों के साथ बलात्कार किया। वो लफंगा ही मिला तुम्हें इस प्यारे से बच्चे का नाम रखने के लिए। अब इसे अगर तुम हीरो बनाओगे तो इसे खलनायक तक नहीं बनने देंगे। ये भारत जागा हुआ है। ये नया भारत है।” यह भी पढ़ें