मुरादाबाद

UP Weather Update: नए साल पर यूपी में दिखेगा ठंड का प्रचंड रूप, सर्दी दिखाएगी अपने कड़े तेवर

UP Weather Update: बारिश के मौसम के जाते ही उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अब बहुत घने कोहरे और शीतलहर का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग ने सर्दी को लेकर ताजा अपडेट दिया है।

मुरादाबादDec 31, 2024 / 06:47 am

Mohd Danish

UP Weather Update: नए साल पर यूपी में दिखेगा ठंड का प्रचंड रूप..

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में सर्दी अब अपने चरम पर है। प्रदेश के कई जिलों में ठंड के तेवर कड़े हो गए हैं, जबकि कुछ जगहों पर मौसम अभी उतना सख्त नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, नए साल पर ठंड और बढ़ने की संभावना है। पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी का असर यूपी के मैदानी इलाकों में भी देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में चलती बस में लगी आग, यात्रियों में मच गई चीख-पुकार

कोहरे और शीतलहर का दौर

मौसम विभाग का कहना है कि जनवरी 2025 में एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत को प्रभावित करेगा, जिससे यूपी में सर्दी का प्रकोप और बढ़ेगा। इसके साथ ही कई जिलों में घना कोहरा छाने की भी चेतावनी जारी की गई है। साथ ही शीतलहर का दौर भी शुरू होने वाला है। बीते सोमवार को मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बिजनौर, अमरोहा सहित कई जिलों में सूरज के दर्शन नहीं हुए, जिससे ठंड का असर और तेज हो गया। मौसम विभाग ने नए साल 2025 पर यूपी में सर्दी को लेकर अलर्ट जारी किया है।

Hindi News / Moradabad / UP Weather Update: नए साल पर यूपी में दिखेगा ठंड का प्रचंड रूप, सर्दी दिखाएगी अपने कड़े तेवर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.