जानिये क्या हुआ, जब नशे में धुत वर्दीधारी ने खुलेआम पेंट में ही कर दिया पेशाब, देखें वीडियो- जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर तीन बजे मुरादाबाद कचहरी परिसर के मुख्य मार्ग पर एक स्लेटी रंग की कार आकर रुकी और कुछ महिलाएं और पुरूष एक युवती को खीचते हुए कार की तरफ ले गए। इसके बाद जबरदस्ती उस युवती को कार के अंदर धकेल दिया गया। वहीं मौके पर खड़ा एक युवक इस भीड़ का विरोध करता रहा, लेकिन वह अकेला होने के कारण कुछ नहीं कर पा रहा था। बीच कचहरी शोर होने पर भीड़ जमा हो गई और कार को चारों तरफ से घेर लिया गया। इसके बाद लोगों ने दो-तीन लोगों को कार से उतारकर पकड़ लिया। इसी दौरान कार में नीचे की तरफ पड़ी हुई युवती बचाओ बचाओ की आवाज लगाते हुए चिल्लाती रही। वहीं कार के बाहर उसका प्रेमी उसे छुड़ाने का भरसक प्रयास करता रहा, लेकिन उसके बाद भी भीड़ को चीरती हुई कार मौके से फरार हो गई।
इसी बीच थाना सिविल लाइन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपी पक्ष के एक युवक को मौके से पकड़ लिया और थाने ले गई। वहीं प्रेमी महेश ने बताया कि हम दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी करने आए थे।