scriptKeytosuccess: रोजगार के साथ पर्यावरण के लिए इस युवा कारोबारी का अनूठा प्रयोग मचा रहा देश-दुनिया में धूम | Key to success ankit agrwal startup for mitti ke bartan | Patrika News
मुरादाबाद

Keytosuccess: रोजगार के साथ पर्यावरण के लिए इस युवा कारोबारी का अनूठा प्रयोग मचा रहा देश-दुनिया में धूम

Highlights -मिट्टी के कूकर समेत कई आकर्षक बर्तन बन रहे-महज 50 हजार से की थी कारोबार की शुरुआत-औरों को भी दे रहा रोजगार-ग्राहक भी पसंद कर रहे मिट्टी के बर्तन

मुरादाबादJan 11, 2020 / 07:35 pm

jai prakash

kts.jpg

मुरादाबाद: पर्यावरण संरक्षण के साथ ही देश में पॉलिथीन के खिलाफ मुहीम भी चलाई जा रही है। लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में लोग जागरूक नहीं हो रहे। इसी नियत को बदलने के साथ ही शहर के युवा उद्हमी ने नयी पहल की है। जिसमें वे मिटटी के आधुनिक बर्तन जैसे प्रेशर कूकर, कढ़ाई, डिनर सेट समेत कई चीजें बना रहे हैं। जिसे न लोग पसंद कर रहे हैं, बल्कि इससे प्रेरित होकर अपना भी उद्हम भी लगा रहे हैं।

Weather Alert: अगले 7 दिन बादलों और बौछारें के, फिर मिलेगी ठंड से राहत

लोग खरीदने को पहुंच रहे
मिट्टी के कुल्हड़ तो आपने अक्सर देखें और इस्तेमाल किए होंगे लेकिन क्या आपने कभी मिट्टी से तैयार प्रेशर कुकर में खाना बनाया है। अगर आपका जवाब नहीं है तो आपके लिए अच्छी खबर है। बदलते दौर में अब मिट्टी से बने बर्तनों की बाजार में डिमांड बड़ी है। जिसके बाद मिट्टी के बर्तनों की पूरी की पूरी रेंज लोगों के किचन का हिस्सा बनने को तैयार है! मिट्टी से बने प्रेशर कुकर,थाली, कप प्लेट,पानी की बोतलें, डिनर सेट जैसी आम इस्तेमाल के बर्तन बाजार में खूब बिक रहे हैं। मिट्टी के बर्तनों को खरीदने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंच रही हैं। बर्तन खरीद रही महिलाओं के मुताबिक यह बर्तन उन्हें न सिर्फ बचपन की याद दिलाते हैं बल्कि इनका पर्यावरण संरक्षण में भी अहम योगदान है।

मुरादाबाद के चर्चित पहलवान अब्दुल्ला पठान ने Sunny Leone के साथ की डेट

दे रहा अच्छा मुनाफा
मुरादाबाद के कोतवाली क्षेत्र में एक स्थानीय युवा कारोबारी द्वारा मिट्टी के बर्तनों का कारोबार शुरू किया गया है। पिछले 2 महीने में बड़ी संख्या में मिट्टी के बर्तनों की बिक्री बढ़ने के बाद अब इसे बड़े स्तर पर शुरू करने की योजना है। मिट्टी के बर्तनों की बाजार में कीमत अन्य धातुओं से बने बर्तनों के मुकाबले कम है और इनके क्षतिग्रस्त होने पर इनका इस्तेमाल दूसरे कामों में भी किया जा सकता है। इन बर्तनों में तैयार खाना ज्यादा देर तक गर्म रहता है और इसमें रसोई गैस भी कम इस्तेमाल होती है। कारोबारी अंकित अग्रवाल के मुताबिक उन्होंने पचास हजार से कारोबार शुरू किया था जो शुरुआत से ही अच्छा मुनाफा दे रहा है।

Hindi News / Moradabad / Keytosuccess: रोजगार के साथ पर्यावरण के लिए इस युवा कारोबारी का अनूठा प्रयोग मचा रहा देश-दुनिया में धूम

ट्रेंडिंग वीडियो