यह भी पढ़ें
‘इनके’ पास आया ऐसा फोन कि पुलिस महकमे में भी मच गया हड़कंप
दरअसल, घटना रेलवे जंक्शन रामपुर से पांच किमी दूर नैनीताल काठगोदाम रेलवे ट्रेक के सी 2 गेट की है। जहां पर काठगोदाम एक्सप्रेस की सूचना रेलवे गेट कीपर को मिली तो उसने तुरंत बूम को डाउन करने की कोशिश की, तभी अचानक से गेट की बूम की चकली टूट गई। चकली टूटते ही गेट कीपर ने एक्सप्रेस ट्रेन को आते देख लाल झंडी दिखाई। जिसके बाद लोकोपायलेट ने काठगोदाम एक्सप्रेस के इमरजेंसी ब्रेक लगाए और ट्रेन को रोक दिया। इसी दौरान रेलवे गेट सीटू के गेट को बूम की जगह लोहे की जंजीरें बांधकर एक्प्रेस को पास कराया गया। यह भी पढ़ें