VIDEO: कुख्यात सांडू को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने वाले इनामी बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़, ऐसे चढ़े हत्थे
ड्रोन से होगी निगरानी
सीओ राजेश कुमार ने बताया कि drone camera के माध्यम से kanvad root पर सुरक्षा व्यवस्था और चौकस हो जायेगी। इससे पता चल सकेगा कि किसी शरारती तत्व ने अपने घर की छत पर कोई बड़ी संख्या में ईंट पत्थर तो इकट्ठा नहीं किये हैं। इसके अलावा भी निगरानी की जा सकेगी। आज हरिद्वार मार्ग पर इसका ट्रायल (trial) लिया गया है। अब सभी मंदिरों पर भी ड्रोन कैमरे से निगरानी होगी। किसी को भी कांवड़ यात्रा में व्यवधान नहीं डालने दिया जाएगा।
जारी है अलर्ट
यहां बता दें कि kanvad yatra को लेकर मंडल भर के पुलिस व् प्रशासनिक अधिकारीयों को अलर्ट जारी किया गया है। क्यूंकि अक्सर कई बार हंगामे के हालात बन जाते हैं। लिहाजा पुलिस इस बार और अलर्ट है।