मुरादाबाद

UP Rains: छठ पूजा में खलल डालेगा मौसम? कुछ जिलों में हो सकती बारिश, कोहरा भी आ धमका

UP Rains News: यूपी में दिवाली के बाद से अचानक मौसम बदलने लगा और ठंड का एहसास होने लगा। इस समय रात और सुबह के समय ठीकठाक ठंड होने लगी है। वहीं प्रदेश में ठंड शुरू होने के साथ ही अब कोहरा और धुंध का सिलसिला भी शुरू हो गया है।

मुरादाबादNov 05, 2024 / 06:49 am

Mohd Danish

UP Rains: छठ पूजा में खलल डालेगा मौसम?

UP Rains Update: उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मंगलवार को प्रदेश के उत्तरी पूर्वी हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। पुरवाई हवा में नमी की मौजूदगी के असर से इन इलाकों में कोहरे का असर भी देखने को मिलेगा। साथ ही अगले दो-तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़त देखने को मिल सकती है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के बताया कि बंगाल की खाड़ी से उठी पुरवाई हवाओं के असर से मंगलवार को प्रदेश के उत्तरी-पूर्वी हिस्सों गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज आदि में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। पूर्वा हवा में नमी से सोमवार को सुबह इन इलाकों में कोहरे का असर देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग का कहना है कि अक्तूबर माह के दौरान औसत मासिक अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा। नवंबर में भी तटस्थ नीनो की परिस्थितियों के जारी रहने के आसार हैं। नवंबर में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता में कमी से प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर सामान्य से कम या बारिश न होने के आसार हैं। इसके असर से नवंबर के पहले दो सप्ताह में प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान के सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।

Hindi News / Moradabad / UP Rains: छठ पूजा में खलल डालेगा मौसम? कुछ जिलों में हो सकती बारिश, कोहरा भी आ धमका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.