मौसम विभाग के मुताबिक पारे में यह बढोतरी अक्टूबर हीट की वजह है। जब मानसून देर से विदा होता है तो आमतौर पर इस तरह का मौसम बन जाता है। इसकी वजह से अगले हफ्ते कई राज्यों में बारिश का अनुमान है। इस बारिश के साथ ही मौसम तेजी से करवट बदलेगा और लोगों को अचानक ठंड का अहसास शुरू हो सकता है।
13 साल बाद फैसला आते ही मुरझा गए चेहरे, सभी दोषियों को दस-दस साल की कैद, जुर्माना भी करना होगा अदा
IMD का अलर्टIMD की ओर से जारी अनुमान के मुताबिक यूपी में इस वीकेंड यानी आज 14 अक्टूबर तक गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है। अनुमान है कि इस दौरान अधिकतम पारा 37 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा और जिससे लोगों का पसीना निकलेगा। इसके बाद 15-16 अक्टूबर को बारिश के आसार बन रहे हैं। यानी रामलीलाओं के शुरुआती दिनों में बूंदाबांदी हो सकती है। जिससे फेस्टिवल सीजन में बाहर निकलने वाले लोगों को दिक्कत हो सकती है। इस बारिश के बाद दिन और रात दोनों के तापमान में कमी आ सकती है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।