लोगों से मांगकर जीवन गुजारने वाले किन्नरों ने भी बढ़ाया मदद का हाथ, जमकर हो रही तारीफ
26 मार्च को था निकाह
कोरोना संकट के बीच हमजा अली ने अपनी शादी टाल दी, दावते वलीमा के लिए किए गए इंतजाम को टालने से उन्हें आर्थिक झटका भी लगा। इसकी परवाह किए बिना वह आजकल अपने कुछ साथियों के साथ संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। जरूरतमंदों को खाने-पीने का सामान मुहैया करा रहे हैं। डिप्टी गंज निवासी सैयद हमजा इंटरनेशनल निशानेबाज है, जर्मनी,चेक रिपब्लिक, दुबई समेत वह देश के कई हिस्सों में निशानेबाजी का जौहर दिखा चुका है। हमजा का 26 मार्च को मरियम के साथ निकाह होना था साथ ही शुक्रवार 27 मार्च को उनका दावत ए वलीमा का कार्यक्रम था। कोरोना के संक्रमण के खतरे के चलते उन्होंने ना तो निकाह पढ़वाया और ना ही वलीमा किया। संकट की इस घड़ी में वह खाने के पैकेट, राशन, मास्क और सैनिटाइजर जरूरतमंदों को बांट रहे हैं । खास बात यह है की वह यह काम बेहद खामोशी से अंजाम दे रहे हैं।