मुरादाबाद

Railway News: ट्रेनों में बढ़ रही यात्रियों की भीड़, मुरादाबाद में इंटरलॉकिंग के कारण यात्रियों की बढ़ रही परेशानी

Moradabad Railway News: यूपी के मुरादाबाद में साहनेवाल-अमृतसर रेलखंड में नॉन इंटरलॉकिंग के कारण यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई हैं। 13 दिनों के ब्लॉक के चलते कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है।

मुरादाबादNov 16, 2024 / 09:30 pm

Mohd Danish

Railway News: ट्रेनों में बढ़ रही यात्रियों की भीड़..

Moradabad Railway News Today: फिरोजपुर मंडल में साहनेवाल-अमृतसर रेलखंड में नॉन इंटरलॉकिंग से रेल यात्रियों की परेशानियां बढ़ गईं हैं। रेल मरम्मत व सुधार के चलते कई ट्रेनों के संचालन में फेर बदल किया गया है। 13 दिनों तक चलने वाले ब्लॉक के कारण ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव बढ़ा है। पंजाब जाने वाले तमाम ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है।

27 नवंबर तक रेल संचालन रहेगा बाधित

साहनेवाल-अमृतसर सेक्शन में प्री नॉन इंटरलॉकिंग की वजह से 27 नवंबर तक रेल संचालन बाधित रहेगा। ब्लॉक के चलते रेलवे अमृतसर रूट की बीस ट्रेनों को अलग-अलग दिनों में रद किया गया है। पूर्णिया कोर्ट जनसाधारण एक्सप्रेस छह दिन व हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस तीन दिन के लिए रद रहेगी। जलियावाला बाग, अमृतसर जनसाधारण व कानपुर-अमृतसर समेत छह ट्रेनों को अंबाला व चंडीगढ़ तक चलाया जाएगा। ये ट्रेनें वहीं से संचालित होंगी।
यह भी पढ़ें

युवक ने भाई की विधवा साली से किया था निकाह, गला घोंट कर किया मर्डर, जंगल में मिली डेड बॉडी

मुरादाबाद पहुंची अमृतसर जनसाधारण ट्रेन में रही भीड़

शुक्रवार से ट्रेनों के संचालन में रद्दो-बदल से पंजाब रूट की अन्य ट्रेनों पर भीड़ का दबाव बढ़ने लगा है। अभी छठ के बाद बिहार की ओर से आने वाले यात्रियों की भीड़ है। बिहार व हावड़ा से चलने वाली तमाम ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। शनिवार को मुरादाबाद पहुंची अमृतसर जनसाधारण ट्रेन में भीड़ रही।

संबंधित विषय:

Hindi News / Moradabad / Railway News: ट्रेनों में बढ़ रही यात्रियों की भीड़, मुरादाबाद में इंटरलॉकिंग के कारण यात्रियों की बढ़ रही परेशानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.