मुरादाबाद

VIDEO:इनकम टैक्स के रडार पर शहर के 20 और डॉक्टर, मचा हड़कम्प

इनकम टैक्स विभाग ने शहर के 20 और डॉक्टरों के रिकॉर्ड सर्वे कर छापा मारने की तैयारी शुरू कर दी है।

मुरादाबादJan 20, 2019 / 06:12 pm

jai prakash

VIDEO:इनकम टैक्स के रडार पर शहर के 20 और डॉक्टर, मचा हड़कम्प

मुरादाबाद: सूबे में बीते दिनों कई प्राइवेट डॉक्टरों के यहां पड़े इनकम टैक्स के छापों के बाद अभी भी हड़कम्प मचा हुआ है। वहीं अब इनकम टैक्स विभाग ने शहर के 20 और डॉक्टरों के रिकॉर्ड सर्वे कर छापा मारने की तैयारी शुरू कर दी है। जिसके बाद शहर के डॉक्टरों में हड़कम्प मचा हुआ है। इनकम टैक्स सूत्रों के मुताबिक नोटबन्दी के दौरान डॉक्टरों द्वारा भारी मात्रा में अलग अलग एकाउंट्स में कैश जमा कराया गया था। जिसके बाद से ही ऐसे सभी डॉक्टर विभाग के रडार पर थे। अब एक एक कर कार्यवाही शुरू हो गयी है। फिलहाल शहर के चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ पी के खन्ना के यहां इनकम टैक्स ने मिले नगदी और लॉकर सीज कर नोटिस दे दिया है।

भाजपा की बढ़ी मुसीबत, लोकसभा चुनाव से पहले छिटक सकता है ये बड़ा वोट बैंक, देखें वीडियो


ओपीडी का रिकॉर्ड छिपाया
इनकम टैक्स विभाग की टीम को डॉक्टर पीके खन्ना के यहां ओपीडी में रोजाना दो सौ मरीजों को दिखाए जाने की बात पता चली। जबकि उनकी तरफ से आयकर रिटर्न में अपनी ओपीडी में रोजाना पच्चीस मरीजों को देखे जाने की जानकारी दी गई थी। टीम को डॉ.खन्ना के यहां से ओपीडी की रजिस्टर बुक हाथ लग गई जिसमें रोजाना ओपीडी में आने वाले मरीजों का ब्योरा दिया गया है। आयकर अधिकारियों ने बताया कि इस रजिस्टर बुक के आधार पर अकेले ओपीडी में डॉक्टर की कमाई और ज्यादा होने का ब्योरा मिल सकेगा। अस्पताल परिसर में डॉ.पीके खन्ना की पत्नी पैथोलॉजिस्ट डॉ.रीता खन्ना पैथोलॉजी लैब चलाती हैं। ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों की खून की जांच वहीं कराई जाती है। दोनों डॉक्टरों की तरफ से दस दस हजार रुपए आयकर चुकाया गया। जबकि कार्यवाही के दौरान आयकर अधिकारियों को उनकी एक दिन की आमदनी ही ढाई लाख रुपए तक होने का अंदाजा हुआ।

एयरफोर्स को मिले 90 जांबाज कमांडो, इनकी बहादुरी जानकर रह जाएंगे दंग

 

प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले
यही नहीं छापे की कार्यवाही के दौरान टीम को डॉक्टर दंपति के पास बीस करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी होने से जुड़े दस्तावेज मिले। नया मुरादाबाद और कांठ रोड पर प्रॉपर्टी खरीदे जाने का तथ्य सामने आया। डॉक्टर खन्ना के एसबीआई, आंध्रा बैंक, नैनीताल बैंक और इलाहाबाद बैंक में लॉकर भी खंगाले गए। बैंक की पासबुक आदि दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

Hindi News / Moradabad / VIDEO:इनकम टैक्स के रडार पर शहर के 20 और डॉक्टर, मचा हड़कम्प

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.