भाजपा की बढ़ी मुसीबत, लोकसभा चुनाव से पहले छिटक सकता है ये बड़ा वोट बैंक, देखें वीडियो
ओपीडी का रिकॉर्ड छिपाया
इनकम टैक्स विभाग की टीम को डॉक्टर पीके खन्ना के यहां ओपीडी में रोजाना दो सौ मरीजों को दिखाए जाने की बात पता चली। जबकि उनकी तरफ से आयकर रिटर्न में अपनी ओपीडी में रोजाना पच्चीस मरीजों को देखे जाने की जानकारी दी गई थी। टीम को डॉ.खन्ना के यहां से ओपीडी की रजिस्टर बुक हाथ लग गई जिसमें रोजाना ओपीडी में आने वाले मरीजों का ब्योरा दिया गया है। आयकर अधिकारियों ने बताया कि इस रजिस्टर बुक के आधार पर अकेले ओपीडी में डॉक्टर की कमाई और ज्यादा होने का ब्योरा मिल सकेगा। अस्पताल परिसर में डॉ.पीके खन्ना की पत्नी पैथोलॉजिस्ट डॉ.रीता खन्ना पैथोलॉजी लैब चलाती हैं। ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों की खून की जांच वहीं कराई जाती है। दोनों डॉक्टरों की तरफ से दस दस हजार रुपए आयकर चुकाया गया। जबकि कार्यवाही के दौरान आयकर अधिकारियों को उनकी एक दिन की आमदनी ही ढाई लाख रुपए तक होने का अंदाजा हुआ।
एयरफोर्स को मिले 90 जांबाज कमांडो, इनकी बहादुरी जानकर रह जाएंगे दंग
प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले
यही नहीं छापे की कार्यवाही के दौरान टीम को डॉक्टर दंपति के पास बीस करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी होने से जुड़े दस्तावेज मिले। नया मुरादाबाद और कांठ रोड पर प्रॉपर्टी खरीदे जाने का तथ्य सामने आया। डॉक्टर खन्ना के एसबीआई, आंध्रा बैंक, नैनीताल बैंक और इलाहाबाद बैंक में लॉकर भी खंगाले गए। बैंक की पासबुक आदि दस्तावेज जब्त किए गए हैं।