मुरादाबाद

चलती ट्रेन में शुरू हुई प्रसव पीड़ा, महिला कांस्टेबल ने प्लेटफॉर्म पर कराई सुरक्षित डिलीवरी, डीजीपी ने दिया 10 हजार इनाम

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई तो, जीआरपी महिला सिपाहियों ने उसकी सुरक्षित डिलीवरी कराई। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। महिला सिपाही को डीजीपी ने 10 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की।

मुरादाबादJan 09, 2025 / 07:26 pm

Mohd Danish

महिला कांस्टेबल ने प्लेटफॉर्म पर कराई सुरक्षित डिलीवरी

Moradabad News: मुरादाबाद में एक महिला ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बच्चे को जन्म दिया। महिला अपने पति के साथ गरीब रथ में सफर कर रही थी। इसी दौरान चलती ट्रेन में उसे प्रसव पीड़ा होने लगी। जिसके बाद महिला को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर उतारा गया। महिला का पति उसे लेकर अस्पताल जाना चाहता था। लेकिन, महिला की हालत ऐसी नहीं थी।
यह भी पढ़ें

पुलिस ने 12 घंटे में ढूंढ निकाला लापता बच्चा, मां बोली-मेरे लिए भगवान बनकर आए

महिला को बेटा पैदा हुआ

जिसके बाद जीआरपी थाने में तैनात महिला सिपाही ने मानवीयता का परिचय देते हुए अन्य महिलाओं की मदद से महिला यात्री की सुरक्षित डिलीवरी कराई। जिसके बाद महिला को बेटा पैदा हुआ। महिला व उसके नवजात शिशु को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं डीजीपी ने महिला सिपाही को 10 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Moradabad / चलती ट्रेन में शुरू हुई प्रसव पीड़ा, महिला कांस्टेबल ने प्लेटफॉर्म पर कराई सुरक्षित डिलीवरी, डीजीपी ने दिया 10 हजार इनाम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.