65000 हजार रुपए लेकर बाइक से घर लौट रहा था युवक
मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव जाटवों वाला मिलक सरकड़ा ख़ास निवासी रघुनाथ सिंह (22 साल ) पुत्र जिले सिंह गांव में ही स्थित सरकारी शराब के ठेके पर सेल्समैन है। रघुनाथ ने बताया कि वह 20 नवम्बर को बड़े भाई गुरनाम की ससुराल कटघर थाना क्षेत्र के गांव ताजपुर मा से बहन की शादी के लिए उधार में 65000 हजार रुपए लेकर बाइक से घर लौट रहा था।
मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव जाटवों वाला मिलक सरकड़ा ख़ास निवासी रघुनाथ सिंह (22 साल ) पुत्र जिले सिंह गांव में ही स्थित सरकारी शराब के ठेके पर सेल्समैन है। रघुनाथ ने बताया कि वह 20 नवम्बर को बड़े भाई गुरनाम की ससुराल कटघर थाना क्षेत्र के गांव ताजपुर मा से बहन की शादी के लिए उधार में 65000 हजार रुपए लेकर बाइक से घर लौट रहा था।
यह भी पढ़ें
बिजनौर में चौकीदार हत्याकांड का खुलासा, दोस्त ही निकला हत्यारा
वैगनआर कार सवार चार युवकों ने दिया घटना को अंजामशाम को करीब 5 बजे के आसपास वह रामपुर दोराहे के पास भाई का फोन आने पर सड़क किनारे बाइक रोककर बात करने लगा। उसी दौरान एक अपरिचित व्यक्ति ने आकर उससे बात करने के लिए फोन मांगा। रघुनाथ ने अपने भाई से बात करने के बाद अपना फोन उस व्यक्ति को दे दिया। उसने किसी से बात करने के बाद उसका फोन वापस लौटा दिया। रघुनाथ का आरोप है कि इसके बाद दलपतपुर रझेड़ा पुल पर पहुंचने पर एक हरे रंग की वैगनआर कार सवार चार युवकों ने उसकी बाइक को रोक लिया।
कनपटी पर तमंचा रख लूट लिए 65 हजार
आरोप है कि उन चारों में उससे फोन मांगने वाला युवक भी शामिल था। उन चारों में से एक युवक ने अपनी कमर से तमंचा निकालकर रघुनाथ की कनपटी पर रख दिया और शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देकर उसकी जेब में रखे 65 हजार रुपए निकाल लिए।
आरोप है कि उन चारों में उससे फोन मांगने वाला युवक भी शामिल था। उन चारों में से एक युवक ने अपनी कमर से तमंचा निकालकर रघुनाथ की कनपटी पर रख दिया और शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देकर उसकी जेब में रखे 65 हजार रुपए निकाल लिए।