Lockdown 2: मास्क नहीं लगाने पर परियोजना अधिकारी पर लगा 500 रुपये का जुर्माना, जानिए— थूकने पर क्या सजा मिलेगी
दी ये सलाह
इमरान प्रतापगढ़ी ने जारी वीडियो में कहा कि पूरी दुनिया इस महामारी में लड़ रही है, हमारे देश के डॉक्टर और तमाम सरकारी मशीनरी दिन रात एक कर लोगों की जान बचाने पर लगी है। ऐसे में उन पर इस तरह का हमला बिलकुल बर्दाश्त नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी से वार्ता में क्वारंटाइन सेंटर को लेकर लोगों में फैली अफवाह पर रोक लगाने के साथ ही शहर के अंदर कई स्कूल के नाम सुझाए हैं। जिनमें क्वारंटाइन सेंटर बनाए जा सकते हैं। जिससे लोगों में जो भय या दुविधा है उसे दूर किया जा सके।
कोरोना हॉटस्पॉट में ड्यूटी करना बड़ी चुनौती, इस तरह संक्रमण से बचाव कर रहे हैं अपने योद्धा
ये थी घटना
यहां बता दें कि बुधवार को कोरोना आशंकित मरीज और उनके परिजनों को क्वारंटाइन ले जाने के लिए नबाबपुरा गयी थी। लेकिन वहां लोगों ने इसका विरोध करते हुए पथराव शुरू कर दिया था। जिसमें एक डॉक्टर समेत तीन स्वास्थ्य कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।