मुरादाबाद

UP Weather: IMD ने यूपी के मौसम को लेकर दी बड़ी जानकारी, कल इन जिलों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

UP Weather News: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, बिजनौर और संभल में कल ठंड को लेकर जानकारी देते हुए बताया है कि इन जिलों में सुबह और शाम कोहरे के साथ ठंड पड़ेगी।

मुरादाबादDec 22, 2024 / 09:03 pm

Mohd Danish

UP Weather: IMD ने यूपी के मौसम को लेकर दी बड़ी जानकारी..

UP Weather Update: यूपी का मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। कल 23 दिसंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा लेकिन दोनों हिस्सों में देर रात और सुबह के समय कोहरा छाने की संभावना है। नए साल से पहले मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, बिजनौर और संभल में कड़ाके की ठंड के साथ शीतलहर और कोहरे की स्थिति की संभावना जताई गई है।
कभी पुरवाई तो कभी पछुआ हवाओं के चलते यूपी में सर्दी आंखमिचौली का खेल खेल रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश और ठंड बढ़ने की संभावना जताई है। ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि वे गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें और मौसम के बदलाव के अनुसार अपनी दिनचर्या में बदलाव करें।

संबंधित विषय:

Hindi News / Moradabad / UP Weather: IMD ने यूपी के मौसम को लेकर दी बड़ी जानकारी, कल इन जिलों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.