पुलिस जानकारी होते ही घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़ी। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र ने थाने पहुंचकर आरोपी से भी पूछताछ की। महिला के मायके वालों के आने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आत्मसमर्पण करने के लिए थाने पहुंचे आरोपी सोनू ने बताया कि वह ईंट भट्ठे पर मजदूरी कर परिवार की गुजर करता है।
मंगलवार की दोपहर पत्नी से विवाद हो गया था। इसी दौरान चाकू से उसकी गर्दन पर हमला कर दिया और उसकी मौत हो गई। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने यह हत्या पत्नी के संबंध किसी अन्य के होने के चलते की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
वहीं, दूसरी ओर मृतका के पिता मुरादाबाद के थाना कटघर अंतर्गत गांव दौड़बाग निवासी चंद्रपाल ने बताया कि उनकी बेटी की हत्या मकान के बंटवारे के विवाद में की गई है। बेटी का पति गलत आरोप लगा रहा है। बताया कि सोनू का अपने भाइयों के साथ मकान का बंटवारा हुआ है। मकान चार लाख रुपये में तय हुआ था।
इसमें तीन लाख रुपये मकान और अन्य संपत्ति के सोनू के हिस्से में आए थे। एक लाख रुपये सोनू को देकर मकान बेटी के नाम कराने के लिए कहा था। यही विवाद काफी दिनों से चल रहा था। मंगलवार केा सोनू ने अपने परिजनों के साथ मिलकर हत्या कर दी। एएसपी श्रीश्चंद्र का कहना है कि आरोपी को हिरासत में लिया है।