यूट्यूबर है पीड़िता, ट्रेन के अंदर छेड़छाड़ और धक्कामुक्की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ही ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी और ट्रेन चलने के कुछ देर बाद ये घटना हो गई। जिसके बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। लड़की ने उस आदमी का वीडियो भी बनाया है और दावा किया उनके साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बदसलूकी है। पीड़िता यूट्यूबर है और वो अपने भाई के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ की कवरेज करने आई थी। इसी दौरान उसके साथ ट्रेन के कैबिन नंबर 7 में बदसलूकी हुई। लड़की की कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ता ने उसे बार-बार कैबिन में जाने से रोका और फिर रोककर बदसलूकी।सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की आरोप लगाती है कि वो अपने भाई के साथ खाने का सामान लेने जा रही थी। तभी एक अंकल ने उनसे कहा कि तुम कहां जा रहे हो? ये भाजपा का कैबिन है। हमने कहा कि हम बार खाना लेने जा रहे है तो उसने कहा कि यहां से नहीं जा सकते और कहने लगा कि तुम जानते नहीं कि मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं। लड़की ने बताया कि पहले तो उन्होंने जाने दिया और जब वो दोबारा वापस आए तो उन्होंने हमारे साथ बदसलूकी की। वहीं लड़की के भाई ने आरोप लगाया कि उन लोगों ने उनके साथ मारपीट भी की है। यह भी पढ़ें
अब मात्र आधे घंटे में गाजियाबाद से पहुंचेंगे मेरठ, रक्षाबंधन से दौड़ेगी ‘NAMO Bharat’ ट्रेन, जानें खासियत
भाजपा सांसद बोले-मेरठ पर राम जी की कृपा
मेरठ सिटी स्टेशन पहुंचे मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से सांसद अरुण गोविल ने कहा “आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है। मैं प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री को हृदय से धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मेरठ की जनता को ये तोहफा दिया। मेरठ के विकास को अब पंख लगेंगे। मेरठ की जनता को मेरा प्यार और राम जी का आशीर्वाद सदा रहेगा।” वहीं पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा “प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी का भी आभार व्यक्त करता हूं। जिन्होंने मेरठ की जनता को वंदे भारत ट्रेन का तोहफा दिया। मेरठ के विकास के लिए कभी भी कोई फंड नहीं रोका गया। यही कारण रहा कि मेरठ में काफी विकास हुआ और आगे भी होता रहेगा।”200 स्कूली बच्चों और मुस्लिम यात्रियों का सफर फ्री
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में मेरठ सिटी के चार स्कूलों के 200 बच्चों को मुफ्त सफर का मौका दिया गया। इन बच्चों को वंदे भारत ट्रेन के बारे में पूरी जानकारी भी दी गई। बच्चों को सफर के दौरान उनके खाने की व्यवस्था भी ट्रेन में ही की गई। सफर के दौरान बच्चे काफी उत्साहित नजर आए। दूसरी ओर, बरेली में 29 अगस्त से उर्स चल रहा है जो आज 31 अगस्त को खत्म होगा। इसलिए आज ट्रेन में मुस्लिम समुदाय के लोगों को मुफ्त एंट्री मिलेगी। ताकि मेरठ-मुरादाबाद से मुस्लिम लोग बरेली में चल रहे उर्स में जा सके।एक सितंबर से ट्रेन का होगा नियमित संचालन, ये है किराया
ADRM विक्रम सिंह राणा ने बताया- एक सितंबर से ट्रेन का नियमित संचालन किया जाएगा। ट्रेन को ऑन लाइन सिस्टम पर दर्ज किया जाएगा, ताकि टिकट रिजर्व हो सकें। इसके बाद नियमित संचालन किया जाएगा। मेरठ से वंदे भारत ट्रेन सुबह 6:35 बजे लखनऊ के लिए रवाना होगी। मुरादाबाद और बरेली 2 स्टॉपेज रहेंगे। मुरादाबाद में पांच मिनट और बरेली में दो मिनट का ठहराव रहेगा। मेरठ-लखनऊ के बीच का सफर 7.15 घंटे में पूरा होगा। ट्रेन में 8 एसी चेयर कार बोगी हैं। यात्री सामान्य चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास में यात्रा कर सकेंगे। वाणिज्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मेरठ-लखनऊ के बीच चेयर कार का किराया 920-930 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास में किराया 1590-1610 रुपये तक हो सकता है। ट्रेन का अभी प्राइमरी मेंटेनेंस लखनऊ में होगा।