scriptUP Weather: दिवाली पर आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम? IMD ने की ये भविष्यवाणी, बढ़ जाएगी सर्दी | How will be the weather of UP today on Diwali? | Patrika News
मुरादाबाद

UP Weather: दिवाली पर आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम? IMD ने की ये भविष्यवाणी, बढ़ जाएगी सर्दी

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश का मौसम तेजी से बदल रहा है। दीवाली से पहले कोहरा भी दस्‍तक दे चुका है। हालांकि आसमान में बादल छाए हुए हैं लेकिन बारिश की उम्‍मीद नहीं है।

मुरादाबादOct 31, 2024 / 08:07 am

Mohd Danish

How will be the weather of UP today on Diwali

UP Weather: दिवाली पर आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम?

UP Weather Update Today: उत्तर प्रदेश में इस साल दिवाली पर 31 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क और साफ रहने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिवाली के मौके पर मौसम को लेकर किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं है। आंचलिक विज्ञान केंद्र लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में मौसम अगले 24 घंटे में साफ रहने वाला है।

सूरज ढलने के बाद मौसम में बदलाव

31 अक्टूबर यानी गुरुवार को प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रह सकता है। इस दौरान बारिश और बादल गरजने की संभावना नहीं है। वहीं प्रदेश मे न्यूनतम तापमान 21 और अधिकतम 36 डिग्री रहने की संभावना है। फिलहाल इस समय दिन के समय ठीक ठाक धूप निकल रही है। जबकि सूरज ढलने के बाद ही मौसम में बदलाव महसूस किया जा रहा है।

बढ़ जाएगी सर्दी

3, 4 और 5 नवंबर को प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी हिस्से में भी मौसम साफ रह सकता है। इस तरह आने वाले दिनों में प्रदेश में मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है। किसी भी हिस्से में किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं जारी हुआ है। अनुमान है कि 5 नवंबर के बाद अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान में कमी आएगी और ठंड भी बढ़ेगी।

Hindi News / Moradabad / UP Weather: दिवाली पर आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम? IMD ने की ये भविष्यवाणी, बढ़ जाएगी सर्दी

ट्रेंडिंग वीडियो