लखनऊ आईएमडी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 16 सितंबर को प्रदेश के बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, ज्योतिबाफुले नगर, बरेली और पीलीभीत जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान यहां गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया। इस दौरान सहारनपुर, बागपत, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, हापुड़, बलुंदशहर, अलीगढ़, गौतमबुद्ध नगर, बदायूं, एटा, महामायानगर, हरदोई समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है। जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहने वाला है। इसके साथ ही आने वाले 3 से 4 दिनों तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अब मानसून के बरसने का आखिरी दौर चल रहा है। इसके बाद सितंबर के अंत तक बारिश का सिलसिला थम जाएगा।