मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, सीनियर ने जूनियर स्टूडेंट से कराया ये काम
दी थी ये धमकी
इंस्पेक्टर जीआरपी पंकज पन्त ने बताया कि नयी दिल्ली स्थित रेलवे हेड क्वार्टर में फोन करके मुरादाबाद रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिस पर नम्बर को सर्विलांस पर लिया गया था। जिसमें बिलारी निवासी युवक आशुतोष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है।
VAT में बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल व डीजल के दाम से आज मिली लोगों को राहत, जानिए आज का भाव
जीजा से लेना था बदला
पूछताछ में उसने बताया कि उसका जीजा संजय कुमार भी रेलवे में काम करता है। उससे पारिवारिक विवाद चल रहा है। उसे फंसाने के लिए उसकी आईडी से सिम ख़रीदा और फोन कर स्टेशन उड़ाने की धमकी दे डाली। लेकिन सर्विलासं से धरा गया। जीआरपी ने उसके पास से धमकी वाला सिम और मोबाइल भी बरामद किया है।