मुरादाबाद

आईटीआई छात्र ने रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी दी थी, जीआरपी ने किया गिरफ्तार

मुख्य बातें

जीजा को फंसाने के लिए किया था ये काम
जीजा की आईडी से ख़रीदा था सिम
रेलवे हेड क्वार्टर में फोन कर दी थी स्टेशन उड़ाने की धमकी

मुरादाबादAug 22, 2019 / 09:06 am

jai prakash

मुरादाबाद: पिछले रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को जीआरपी ने गिरफ्तार कर किया है। आरोपी फिलहाल बिलारी का रहने वाला है। युवक के पास से जीआरपी ने धमकी देने में इस्तेमाल में लाए गए मोबाइल को भी बरामद किया है। आरोपी युवक ने अपने जीजा को फंसाने के लिए उसकी आईडी से सिम ख़रीदा और फिर रेलवे हेड क्वार्टर में फोन कर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। जिस पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जीआरपी जांच कर रही थी।

मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, सीनियर ने जूनियर स्टूडेंट से कराया ये काम

दी थी ये धमकी

इंस्पेक्टर जीआरपी पंकज पन्त ने बताया कि नयी दिल्ली स्थित रेलवे हेड क्वार्टर में फोन करके मुरादाबाद रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिस पर नम्बर को सर्विलांस पर लिया गया था। जिसमें बिलारी निवासी युवक आशुतोष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है।

VAT में बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल व डीजल के दाम से आज मिली लोगों को राहत, जानिए आज का भाव

जीजा से लेना था बदला

पूछताछ में उसने बताया कि उसका जीजा संजय कुमार भी रेलवे में काम करता है। उससे पारिवारिक विवाद चल रहा है। उसे फंसाने के लिए उसकी आईडी से सिम ख़रीदा और फोन कर स्टेशन उड़ाने की धमकी दे डाली। लेकिन सर्विलासं से धरा गया। जीआरपी ने उसके पास से धमकी वाला सिम और मोबाइल भी बरामद किया है।

Hindi News / Moradabad / आईटीआई छात्र ने रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी दी थी, जीआरपी ने किया गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.