मुरादाबाद

सरकारी अस्पतालों में इस सेवा से मरीजों को मिलने जा रही बड़ी राहत,आप भी जानिये

इस सेवा के तहत अब ओपीडी पहुंचने वाले मरीजो को अब यूआईडी “यूनिवर्सल आईडी नंबर दिया जायेगा। जिसमें मरीज के पूरे इलाज का ब्यौरा भी फीड होगा ।

मुरादाबादMay 03, 2018 / 10:33 pm

jai prakash

मुरादाबाद:सूबे के मरीजों की सहूलियत देने के लिये ई हॉस्पिटल सेवा लागू की जा रही है। यह सेवा अब मुरादाबाद का जिला अस्पताल में भी शुरू हो गयी है। इस सेवा के तहत अब ओपीडी पहुंचने वाले मरीजो को अब यूआईडी “यूनिवर्सल आईडी नंबर दिया जायेगा। जिसमें मरीज के पूरे इलाज का ब्यौरा भी फीड होगा । अगर मरीज इलाज कराने किसी दुसरे अस्पताल जाता भी है । मरीज के केस से जुड़ी सारी जानकारियां डॉक्टर यूआईडी नंबर से पता लगा सकेंगे । साथ ही यही नही इस यूआईडी के जरिये मरीज भी घर बैठे ही अपना नंबर भी जिला अस्पताल के डॉक्टर के पास लगा सकेगा। जबकि इससे पहले मरीजो को अपना पर्चा बनबाने के लिये काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता था।
कैराना उपचुनाव के समीकरण साधने के लिए भाजपा अपना रही ये फार्मूला

देश के एक चोथाई हिस्से में जल्द हो सकता है ब्लैक आउट, ये है बड़ी वजह

जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ ज्योत्स्ना पन्त का कहना है की पहले चरण में सिर्फ ओपीड़ी के पर्चेको ई हास्पिटल से जोड़ा गया है। दूसरे चरण में अस्पताल की इंडोर सेवाओं और तीसरे चरण में पैथोलॉजी सेवाओं को इससे जोड़ा जाएगा।
इस शहर में मौसम हुआ सुहावना लेकिन फिर भी परेशान रहे लोग, देखें वीडियो

कैराना उपचुनाव से पहले हो गया ये बड़ा कांड, भाजपा को हो सकता है भारी नुकसान

वहीँ नोडल अधिकारी एनपी मिश्रा ने बताया कि ई-हास्पिटल सेवा के जरि मरीजों को आवंटित यूनिवर्सल आईडी नंबर दिया जायेगा । जिसके बाद मरीज पूरे भारत मे कही पर भी यूआईडी के जरिये इलाज करा सकेगा। एक बार यूआईडी नंबर मिलने के बाद मरीजो को बार बार पर्चा बनाने की झंझट से भी मुक्ति मिल जाएगी।
उपचुनाव से पहले पुलिस ने पकड़ी लाखों रुपये की शराब, पकड़े गए तस्करों ने किया बड़ा खुलासा

आंधी बारिश से मौसम हुआ सुहाना,देखें वीडियो

वहीँ जानकारों के मुताबिक इस सेवा से सीधा फायदा निश्चित रूप से मरीजों को होगा। इससे एक तो मरीज का डाटा रहेगा और इस बीमारी से कितने मरीज रोजाना या फिर महीने में आ रहे हैं। कौन सी बीमारी में किस इलाके लोग ज्यादा प्रभावित हैं उसका भी पता चल सकेगा। इसके साथ ही किन लोगों को एक जैसी बीमारियां एक समय पर हो रहीं हैं और उन्हें किस प्रकार का इलाज मिल रहा है। इसकी भी जानकारी रहेगी। इससे कभी कभार संक्रामक बीमारियों से निपटने में खासा मदद मिलेगी।
 

Hindi News / Moradabad / सरकारी अस्पतालों में इस सेवा से मरीजों को मिलने जा रही बड़ी राहत,आप भी जानिये

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.