ये है मामला
जानकारी के मुताबिक हरथला थाना क्षेत्र निवासी बाइक मिस्त्री का प्रेम प्रसंग पास के ही मऊ गांव निवासी युवती से बीते सात साल से चल रहा था। शुरुआत में दोनों के परिवार वाले इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थे। लेकिन बाद में उनकी जिद के आगे वे हार गए और रिश्ते के लिए हामी भर दी। युवती जब भी शादी के लिए दबाव बनाती तो युवक अगले साल शादी की बात कहकर उसे टरका देता था। इस बीच परिजनों ने चुपचाप युवक का रिश्ता भोजपुर में तय कर दिया।
यह भी पढ़ें बड़ी संख्या में किसानों का आंदोलन, कहा-नोएडा प्राधिकरण पुश्तों की जमीन को बता रहा अपना
निकाह की जिद पर अड़ी
अब सोमवार को युवक की बारात जानी थी, लेकिन इसकी भनक किसी तरह युवती को लग गई। बारात निकलने से पहले दोपहर करीब एक बजे वह अपनी मां के साथ युवक के घर पहुंच और हंगामा खड़ा कर दिया। उसने पुलिस भी बुला ली। पुलिस दूल्हे को पकड़कर थाने ले गई। थाने में भी युवती प्रेमी से तत्काल निकाह की जिद पर अड़ी थी जबकि युवक इसके लिए चार-पांच दिन की मोहलत मांग रहा था।
यह भी पढ़ें अब ट्रैफिक नियम तोडऩे वाले पुलिसकर्मियों को चालान काटने के बाद किया जाएगा लाइन हाजिर, मचा हड़कंप
छोटे भाई से हुआ निकाह
वहीँ इस मामले में सब हैरान तब रह गए जब बारात के देर होने पर भोजपुर में दूल्हन पक्ष को पूरे मामले की जानकारी हुई। दूल्हन पक्ष के लोग भी थाने पहुंच गए। दूल्हे के परिजनों पर मामला छिपाने का आरोप लगाया। इसके बाद दोनों पक्षों पंचायत में हुए निर्णय के बाद दूल्हे का छोटा भाई बारात लेकर भोजपुर गया जहां उसका निकाह होने वाली भाभी से हो गया। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस नवल मारवाह ने बताया कि प्रेमी- प्रेमिका के बीच समझौता वार्ता चल रही है। फिलहाल कोई हल नहीं निकला है।