क्या है मामला- जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र केमरी के एक गांव में 22 वर्षीय युवती के पिता की बीमारी की वजह से 8 साल पहले निधन हो गया था। घर में उसकी एक मां और एक छोटी बहन है, मां अक्सर बीमार रहती है और परिवार की स्थिति ठीक नहीं है। इसी का फायदा उठाकर गांव का ही एक युवक उसके ऊपर बुरी नजर रखने लगा और शादी का झांसा देकर उसे अपने जाल में फंसा लिया। इतना ही नहीं युवक लड़की का शारीरिक शोषण करता रहा। लेकिन 5 साल बीत गए जब यह बात पूरे गांव में फैल गई तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया और लड़की को बीच मझधार में छोड़ दिया। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने अपना रिश्ता कहीं और तय कर लिया।
पुलिस की कार्यशैली से नाराज हो कर उठाया कदम- जिसके बाद युवती ने इस संबंध में 20 जून को को एक प्रार्थना पत्र थाना केमरी पुलिस को दिया। लेकिन युवती का आरोप है कि केमरी पुलिस ने कार्रवाई के बजाय राजीनामा लिखवा दिया। 29 जून को उसने डीआइजी मुरादाबाद को प्रार्थना पत्र दिया। डीआइजी ने जांच के आदेश भी दिए, लेकिन केमरी पुलिस ने इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की थी। थाना से लेकर आईजी तक यहां पहुंचने के बाद भी उसकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो नाराज पीड़िता ज़िले के एसपी विपिन ताडा के यहां पहुंची, इससे पहले पुलिस वाले कुछ समझ पाते महिला ने कोई ज़हरीला पदार्थ खा लिया जिसके बाद युवती बेसुध होकर जमीन पर गिर गई।
वहीं इस घटना के बाद पीड़ित युवती द्वारा भेजे प्रार्थना पत्र पर एफआईआर दर्ज की गई। केमरी इंस्पेक्टर का कहना है कि जांच करके ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। युवती के द्वारा लगाए गए आरोपों में सत्यता पाई जाती है तो बहुत ही जल्द आरोपी गिरफ्तार होगा।