आॅपरेशन के दौरान महिला के पेट में मिला कुछ ऐसा कि डॉक्टर भी रह गए हैरान
दोस्त गया था बाहर तो उसके घर पहुंचा युवक और पत्नी के साथ करने लगा ऐसा काम फिर…
दोस्त गया था बाहर तो उसके घर पहुंचा युवक और पत्नी के साथ करने लगा ऐसा काम फिर…
मूल रूप से बिजनौर की रहने वाली छात्रा मुरादाबाद में पेपर देने आई थी। छात्रा ठाकुरद्वारा क्षेत्र में बीए सेकेंड ईयर में पड़ रही है। वो परिक्षा से पहले अपने कॉलेज के बाहर पेपर देने का इंतेज़ार कर रही थी। उसके साथ उसकी बहन भी थी। छात्रा की बहन कॉलेज में चली गयी। जबकी पीड़ित छात्रा बाहर ही खड़ी थी। इसी दौरान 2 युवक छात्रा का अपहरण करके ले गए। जिसके बाद उन्होंने छात्रा के साथ रेप किया। फिलहाल पुलिस ने 2 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कठुआ कांड के आरोपी छात्र को 12 जनवरी की परीक्षा में मिले थे शून्य अंक! फर्जीवाड़े के एक मुकदमे में अदालत ने 32 साल बाद सुनाया ये एतिहासिक फैसला
उधर इस मामले में पुलिस ने अभी तक युवती का मेडिकल नहीं कराया है। जबकि घटना को 24 घंटे बीतने जा रहे हैं। घटना के बाद से पीडिता और उसके परिजन काफी दहशत में हैं। क्यूंकि अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
उधर इस मामले में पुलिस ने अभी तक युवती का मेडिकल नहीं कराया है। जबकि घटना को 24 घंटे बीतने जा रहे हैं। घटना के बाद से पीडिता और उसके परिजन काफी दहशत में हैं। क्यूंकि अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
यहां बता दें की सूबे में अलग अलग इलाकों से इस तरह रेप की घटनाएं सामने आ रहीं हैं। बावजूद इसके आरोपियों के हौसले लगातार बुलदं हैं और वे कहीं भी घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीँ इस घटना ने स्कूल कॉलेज के बाहर एंटी रोमियो टीम की तैनाती पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। क्यूंकि छात्रा की शिकायत के मुताबिक आरोपी उसे कॉलेज के बाहर से अपहरण कर ले गए।