मुरादाबाद

Ayushman Yojana: बुजुर्गों को मुफ्त इलाज दे रही सरकार, एक सप्ताह के अंदर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश

Ayushman Yojana: यूपी के मुरादाबाद में थाना कांठ क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Yojana) के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के कार्ड एक सप्ताह में बनाने के निर्देश दिए गए।

मुरादाबादDec 06, 2024 / 05:59 pm

Mohd Danish

Ayushman Yojana: बुजुर्गों को मुफ्त इलाज दे रही सरकार..

Ayushman Yojana: मुरादाबाद जिले के थाना कांठ क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Yojana) के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के कार्ड एक सप्ताह में बनाने के निर्देश दिए गए। नोडल अधिकारी डॉ. संजीव बेलवाल ने सीएचसी और पीएचसी स्टाफ को लाभार्थियों को बुलाकर कार्ड बनाने और रिपोर्ट जिला मुख्यालय भेजने को कहा। योजना से बुजुर्गों को ₹5 लाख तक का निशुल्क इलाज मिलेगा।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में महिला शिक्षिका ने नाबालिग बच्चों से कराई मसाज, वीडियो वायरल

एक सप्ताह के अंदर आयुष्मान कार्ड (Ayushman Yojana) बनाने के निर्देश

बता दें कि आयुष्मान भारत (Ayushman Yojana) के नोडल अधिकारी सह डिप्टी सीएमओ डा. संजीव बेलवाल ने बुधवार को जूम बैठक में सभी सीएचसी के सीएचओ व चिकित्सा अधीक्षकों को एक सप्ताह के अंदर 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड एक सप्ताह के अंदर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत कार्ड (Ayushman Yojana) योजना का सभी पात्र लाभार्थियों को लाभ मिलना चाहिए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Moradabad / Ayushman Yojana: बुजुर्गों को मुफ्त इलाज दे रही सरकार, एक सप्ताह के अंदर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.