scriptUP Weather: यूपी में ठंड के बीच कोहरे का कहर, बारिश बढ़ाएगी आफत, जानें IMD अपडेट | Fog wreaks havoc amid cold in UP | Patrika News
मुरादाबाद

UP Weather: यूपी में ठंड के बीच कोहरे का कहर, बारिश बढ़ाएगी आफत, जानें IMD अपडेट

UP Weather: सोमवार के बाद उत्तर प्रदेश के मौसम में फिर परिवर्तन देखने को मिल सकता है। इस दौरान तापमान में गिरावट आएगी और ठंड का असर तेज होने लगेगा। बढ़ती ठंड के साथ कई हिस्सों में घना कोहरा भी छाया रहेगा।

मुरादाबादDec 03, 2023 / 10:37 am

Mohd Danish

Fog wreaks havoc amid cold in UP
UP Weather News: उत्तर प्रदेश में ठंड शुरू हो गई है। सुबह और रात के समय कोहरा भी पड़ने लगा है। जिसकी वजह से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा यूपी के विभिन्न जिलों में अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बंगाल की खाड़ी में बना दबाक्ष क्षेत्र गहन दबाव क्षेत्र में तब्दील हो गया है और यह सोमवार को चक्रवात में बदल सकता है। जिसकी वजह से कई राज्यों में भारी बारिश देखी जाएगी।
यूपी में बारिश का अलर्ट?
मौसम विभाग के अनुसार आगरा में 4 और 6 दिसंबर को हल्की बारिश हो सकती है। अलीगढ़ में छह दिसंबर को बारिश का अलर्ट है। अयोध्या में 3 और 4 को बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा बांदा, बरेली, बस्ती, गोरखपुर, गाजीपुर, गाजियाबाद, वाराणसी, कानपुर, इटावा आदि जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़ें

भीषण सड़क हादसे में वृद्ध की मौत, महिलाओं सहित आठ घायल, बंदर बना हादसे का कारण

तापमान में गिरावट के आसार
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के मुताबिक प्रदेश में 7 दिसंबर को पूर्वांचल में अलग-अलग स्थान पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की स्थिति हो सकती है। जबकि पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं 8 दिसंबर को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने के आसार हैं। अगले 24 घंटे के दौरान तापमान में बहुत बड़े बदलाव के आसार नहीं हैं। इसके बाद धीरे-धीरे दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। आने वाले चार दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने के आसार हैं।
जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक रविवार को पूर्वी यूपी और दक्षिणी यूपी में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। पूरे प्रदेश में एक या दो स्थानों पर घना कोहरा छाया रह सकता है। वहीं 4 दिसंबर को पूरे प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने का मौसम रहेगा। इसके बाद 5 दिसंबर को दक्षिण पूर्वी यूपी में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। इस दौरान पश्चिमी यूपी में मौसम सामान्य तौर पर शुष्क बना रह सकता है। 6 दिसंबर को भी प्रदेश में इसी तरह का मौसम देखने को मिल सकता है।

Hindi News / Moradabad / UP Weather: यूपी में ठंड के बीच कोहरे का कहर, बारिश बढ़ाएगी आफत, जानें IMD अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो