मुरादाबाद

यूपी में कोहरे का अटैक, पहाड़ों पर हिमपात से तापमान में गिरावट, इन जिलों में IMD का अलर्ट

UP Weather News: लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि फिलहाल सर्दी और कोहरे के बीच बारिश का डबल अटैक अभी प्रदेश में जारी रहेगा।

मुरादाबादJan 09, 2024 / 11:29 am

Mohd Danish

Fog Attack In UP: उत्तर प्रदेश में ठंड व शीतलहर का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते सोमवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश ने कनकनी और ठंड में इजाफा किया। लोग ठंड से कंपकंपाने पर मजबूर हुए और घरों में दुबे बैठे रहे। मौसम विभाग के किए अनुमान की बात करें तो लोगों को फिलहाल सर्दी से राहत मिलती नहीं दिख रही है। आज 9 जनवरी की बात करें तो यूपी के मथुरा, आगरा और झांसी जैसे इलाकों में बारिश पड़ने और ठंड बढ़ने की संभावना है।
अभी और गिरेगा तापमान
प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन इस दौरान ज्यादातर हिस्सों में हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक़ अगले दो दिनों में सर्दी और बढ़ेगी। इस दौरान न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान मुज़फ़्फ़रनगर में 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
उत्तराखंड में बर्फबारी के आसार
वहीं, उत्तराखंड में 9 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के ऐक्टिव होने का अनुमान है। ऐसे में मौसम विभाग के मुताबिक, 9 से 10 जनवरी को पहाड़ी और मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इतना ही नहीं उत्तराखंड में 9 जनवरी से बारिश के साथ ही बर्फबारी के आसार भी जताए गए हैं। जाहिर हैं इससे मैदानी इलाकों में भी ठंड और बढ़ सकती है।

Hindi News / Moradabad / यूपी में कोहरे का अटैक, पहाड़ों पर हिमपात से तापमान में गिरावट, इन जिलों में IMD का अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.