प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन इस दौरान ज्यादातर हिस्सों में हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक़ अगले दो दिनों में सर्दी और बढ़ेगी। इस दौरान न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान मुज़फ़्फ़रनगर में 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
वहीं, उत्तराखंड में 9 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के ऐक्टिव होने का अनुमान है। ऐसे में मौसम विभाग के मुताबिक, 9 से 10 जनवरी को पहाड़ी और मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इतना ही नहीं उत्तराखंड में 9 जनवरी से बारिश के साथ ही बर्फबारी के आसार भी जताए गए हैं। जाहिर हैं इससे मैदानी इलाकों में भी ठंड और बढ़ सकती है।