कांवड़ियों का रेला हाईवे पर उमड़ने लगा है। पूरा हाईवे भगवामय नजर आ रहा है। कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए रविवार की दोपहर से हाईवे को छोटे-बड़े सभी तरह के वाहनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। ट्रक, डीसीएम निजी व प्राइवेट बसों की तरह कार समेत अन्य छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से गुजरा जाएगा। यह फैसला प्रशासन ने कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर लिया है। सोमवार की दोपहर तक हाईवे जीरो ट्रैफिक ही रहेगा।