इतनी तेजी से बढ़ा पानी
यहां बता दें कि सोमवार की सुबह छह बजे रामगंगा 190.50 मी. व सुबह आठ बजे खतरे का निशान पार करते हुए 190.73 तक पहुंच गई। जोकि दिन भर पानी का बढना जारी रहा। देर शाम तक जल स्तर 191.00 मी. यानी खतरे के निशान से 50 सेमी. ऊपर बहने के कयास लगाए जा रहे थे। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि खो व हरेवली बैराज से लगभग 46,596 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जो करीब 10-12 घंटे में महानगर की सीमा में दाखिल होकर गुजरेगा। फिलवक्त पानी बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत है। सभी ने सुरक्षित स्थानों की तलाश शुरू कर दी है। कई स्थानों पर पुलिस को सर्तक कर दिया गया है। महकमे को भी चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। स्थिति की जानकारी के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है।
इस राशि के लोग लव लाइफ को और मजबूत बनाने के लिए करें ये काम
ये गांव चपेट में
रामगंगा की बाढ़ की चपेट में दर्जनों गांव हैं। गांव मल्लीवाला, रायभूड़ा गोपालपुर, महदूद कलमी, मूलावाहन, लालूवाला, रुस्तमपुर तिगरी, मिलक लालूवाला, पूरनपुर चकरपुर, सेहल, जैतपुर बिसाहट, हिरनखेड़ा, गदईखेड़ा, भैयानगला, घोसीपुरा, नाजरपुर, हृदयनाजरपुर, दौलतपुर अजमतपुर, बीरपुबरियार के जंगल व घरों में पानी भरने लगा है। बाढ़ के पानी से प्रभावित गांवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पूरी रात छत पर बैठकर व गांव के चारों ओर पहरा देकर गुजारी। प्रभावित गांवों से रातभर जागते रहो की आवाजें आती रहीं। प्रभावित परिवारों सुरक्षित स्थानों की तलाश शुरू कर दी है।
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौत से गुस्साए लोगों ने वाहनों में तोड़फोड़ कर लगाया जाम
दो दिन में होगी स्थिति सामान्य
वहीँ उधर बाढ़ खंड अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि रामगंगा नदी में अभी कालागढ़ से पानी नहीं छोड़ा गया है। पानी तेजी से निकल रहा है। अगर बारिश रुक गयी तो स्थिति अगले दो दिनों में सामान्य हो जाएगी।
आज का मेष राशिफल, 28 अगस्त 2018: जानें आज का दिन मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा
डीएम ने लिया स्थिति का जायजा
सोमवार को डीएम राकेश कुमार सिंह ठाकुरद्वारा पहुंचे और बाढ़ के हालत का जायजा स्थानीय अधिकारीयों से लिया। जिस पर डीएम ने ग्रामीणों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने ठाकुरद्वारा में एनडीआरएफ की टी तैनात करने के साथ ही गांव के ही सरस्वती विद्या मंदिर करनपुर चौराहा, एनएस महाविद्यालय करनपुर चौराहा, डीएसएएम इंटर कालेज मलकपुर में राहत शिविर बना दिए हैं। साथ ही स्थानीय अधिकारीयों से नजर रखने के निर्देश भी दिए हैं।
Today horoscopeः पढ़िए राशिफल आैर जानिए क्या कहते हैं आपके भाग्य के सितारे
ये गांव भी प्रभावित
फ़िलहाल नदी के बाढ़ की पानी की चपेट में बहापुर, बलिया, बल्लभगढ़, शेरपुर पट्टी, मलकपुर सेमली, लालापुर पीपलसाना, रायभूड़, चावड़, मुनीमपुर, मीरपुर मोहन चक, दरियापुर, मीरपुर की मंडैया, गंगाधरपुर, मुनीमपुर, पायंदापुर, अलियाबाद, मुस्ताबाद गुलड़िया, बुढ़नपुर, सुल्तानपुर खद्दर, कोठा, गक्खरपुर, ईसापुर भूड़ हैं।