मुरादाबाद

एक बार फिर बढ़ी रेल यात्रियों की मुश्किलें, पांच जोड़ी ट्रेनें 31 दिसम्बर तक नहीं चलेंगी

Highlights

ट्रैक मेंटिनेंस के चलते हुईं रद्द
पहले से रद्द चल रहीं हैं दर्जनों ट्रेनें
दैनिक यात्रियों को हो रही सबसे ज्यादा दिक्कत

मुरादाबादDec 24, 2019 / 11:21 am

jai prakash

मुरादाबाद: कड़ाके की ठंड और कोहरे के चलते बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं। वहीँ ट्रैक मेंटिनेंस और अन्य कार्यों के चलते मंडल में बड़ी संख्या में ट्रेनों को अगले डेढ़ महीने तक निरस्त किया जा चुका है। वहीँ अब पांच जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को 31 दिसम्बर तक रद्द कर दिया गया है। जिससे सबसे ज्यादा परेशान दैनिक यात्री होंगे।

Weather Alert: सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा सोमवार, इन जिलों में खुल गए स्‍कूल लेकिन बदल गया समय

इस वजह से रद्द हुईं

स्थानीय रेल अधिकारीयों के मुताबिक मंडल में कई जगह ट्रैक दुरुस्त करना है और अब ज्यादा ब्लॉक ले नहीं सकते। लिहाजा पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त किया गया है। 31 तक कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, जिन्हें जल्द चालू किया जाएगा।

Meerut: रात को पथराव की सूचना के बाद दौड़ पड़ी फोर्स, वहां पहुंचने पर मामला दूसरा निकला, देखें वीडियो

ये ट्रेनें रद्द

वहीँ उधर आम रेल यात्रियों के लिए सुलभ मेमू पैसेंजर ट्रेन को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। ट्रेन (64553-64) गाजियाबाद से आनंद विहार के बीच रद्द रहेगी। जबकि मुरादाबाद से चंदौसी (54313-14), मुरादाबाद-संभल हातिम सराय(74301-02), बरेली-प्रयाग (54377-78) के अलावा लखनऊ-शाहजहांपुर (64221-22) पैसेंजर ट्रेनें पूरी तरह से रद्द रहेगी।

Hindi News / Moradabad / एक बार फिर बढ़ी रेल यात्रियों की मुश्किलें, पांच जोड़ी ट्रेनें 31 दिसम्बर तक नहीं चलेंगी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.