मुरादाबाद

Farmers Protest: पंजाब में जारी किसान आंदोलन का असर, मुरादाबाद मंडल की 22 ट्रेनें प्रभावित

Farmers Protest: पंजाब में जारी किसान आंदोलन के कारण मुरादाबाद से गुजरने वाली 22 ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ है।

मुरादाबादDec 31, 2024 / 03:06 pm

Aman Pandey

Farmers Protest: पंजाब में जारी किसान आंदोलन का असर मुरादाबाद मंडल पर भी पड़ा है। रेलवे के सीनियर डीसीएम मुरादाबाद मंडल के आदित्य गुप्ता ने जानकारी दी कि आंदोलन के चलते फिरोजपुर और अंबाला मंडल में कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है।

मुरादाबाद मंडल में पांच ट्रेनों की ट्रिप रद्द

मुरादाबाद मंडल में पांच ट्रेनों की ट्रिप रद्द कर दी गई है, जबकि तीन-चार ट्रेनों को रुक-रुक कर चलाया जा रहा है। इसके अलावा, 10 ट्रेनों को अमृतसर और लुधियाना में शॉर्ट टर्मिनेट किया जा रहा है। कुल मिलाकर 22 ट्रेनें आंदोलन की वजह से प्रभावित हैं।

किसान आंदोलन की हो रही निगरानी

रेलवे के सीनियर डीसीएम ने बताया कि किसान आंदोलन पर हर घंटे और हर समय मुख्यालय द्वारा निगरानी की जा रही है। कल की स्थिति का ध्यान रखते हुए यह डाइवर्जन आज के लिए हैं। लगातार जो निगरानी हो रही है उसके आधार पर तय किया जाएगा। इसके लिए राउंड द क्लॉक और जो कमर्शियल मुख्यालय हैं और पांचों मंडलों में अधिकारी की तैनाती की गई है। लगातार सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा रहा है। ताकि जो यात्री ट्रेन में सफर कर रहें हैं उनकी यात्रा को सुरक्षित रखा जा सके। उनको स्टेशनों में पर्याप्त सुविधा मुहैया करवाई जा सके।
यह भी पढ़ें

एक फोन कॉल से बढ़ी नजदीकियां फिर प्यार का खौफनाक अंत, आरोपी पुलिस कर्मी गिरफ्तार

नॉर्दन रेलवे के हिसाब से 100 ट्रेन प्रभावित

आदित्य ने बताया कि मुरादाबाद मंडल में 22 ट्रेन जबकि पूरे नॉर्दन रेलवे के हिसाब से 100 ट्रेन प्रभावित हो रही हैं। ज्ञात हो कि पंजाब में किसान आंदोलन का असर सोमवार को भी ट्रेन यातायात पर नजर आया। ट्रेन यातायात प्रभावित होने के चलते रेलवे स्टेशन के पूछताछ काउंटर पर यात्रियों की भीड़ लगी रही। यात्री अपने गंतव्य को जाने के लिए ट्रेनों का घंटों इंतजार करते दिखाई दिए। सबसे ज्यादा परेशानी पंजाब की ओर जाने वाले यात्रियों को उठानी पड़ी।
सोर्स: IANS

संबंधित विषय:

Hindi News / Moradabad / Farmers Protest: पंजाब में जारी किसान आंदोलन का असर, मुरादाबाद मंडल की 22 ट्रेनें प्रभावित

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.