यह भी पढ़ें
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 90 नए केस, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4103 हुई, तेजी से ठीक हो रहे मरीज
जिसके बाद उसके परिजनों ने कोरोना संक्रमित के शव को नहला दिया। इतना ही नहीं, मृतक के जनाजे में सैंकड़ों लोग भी शरीक हुए। उधर, मामले की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सोमवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस के साथ मौहल्ले में पहुंची और सीलिंग की कार्रवाई की। इसके साथ ही मृतक को गुस्ल देने वालों के साथ ही उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे। वहीं प्रशासन ने मस्जिद और गुस्ल वाली मसहरी को भी सैनिटाइज कराया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संपर्क में आने वाले 112 लोगों के नमूने लिए हैं। जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी लोगों को होम क्वारंटाइन रहने के भी निर्देश दिए हैं।साथ ही मोहल्ले को हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित करते हुए 14 दिन के लिए सील कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें