मुरादाबाद

Moradabad News: मुरादाबाद में पकड़ी गई नकली अल्ट्राटेक सीमेंट की बोरियां, कंपनी टीम ने पुलिस के साथ मारा था छापा

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में अल्ट्राटेक के नाम से नकली सीमेंट की 67 बोरियां पकड़ी गई हैं। कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर एक दुकान पर छापा मारा था। कंपनी के अधिकारियों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

मुरादाबादDec 21, 2024 / 11:09 am

Mohd Danish

Moradabad News: मुरादाबाद में पकड़ी गई नकली अल्ट्राटेक सीमेंट की बोरियां..

Moradabad News: मुरादाबाद के थाना कटघर इलाके में अल्ट्राटेक के नाम से नकली सीमेंट की 67 बोरियां पकड़ी गई हैं। कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर एक दुकान पर छापा मारा था। कंपनी के अधिकारियों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

कॉपी राइट एक्ट के तहत केस दर्ज

बता दें कि अल्ट्राटेक कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी की मुरादाबाद के इलाके में अल्ट्राटेक कंपनी ने नाम से नकली सीमेंट बेचा जा रहा है। उन्होंने इस मामले में पूछताछ की तो पता चला कि दुकानदार खराब सीमेंट को पीसकर उसे बोरों में भरकर बेचता है। कंपनी के अधिकारियों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। वहीं, एसपी सिटी ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। लेकिन इस मामले में सजा सात साल से कम है। इसलिए इसमें गिरफ्तारी नहीं की गई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Moradabad / Moradabad News: मुरादाबाद में पकड़ी गई नकली अल्ट्राटेक सीमेंट की बोरियां, कंपनी टीम ने पुलिस के साथ मारा था छापा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.