मुरादाबाद

मुरादाबाद DIG का बनाया फर्जी फेसबुक अकाउंट, फोटो भी लगा दी, आरोपी की तलाश में पुलिस

Moradabad DIG: साइबर अपराधियों ने डीआईजी मुनिराज जी का फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बना दिया है। फिलहाल किसी से पैसा मांगने की बात सामने नहीं आ रही है। डीआईजी का अकाउंट बनाकर अपराधियों ने पुलिस महकमे के समक्ष चुनौती पेश कर दी है। मुरादाबाद की सिविल लाइंस पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

मुरादाबादSep 22, 2024 / 08:08 pm

Mohd Danish

मुरादाबाद DIG का बनाया फर्जी फेसबुक अकाउंट।

Moradabad DIG Fake Facebook Account: साइबर अपराधियों की तलाश की जा रही है। सिविल लाइन क्षेत्र के पुराना आरटीओ ऑफिस चक्कर का मिलक में डीआईजी का कार्यालय और आवास मौजूद है। डीआईजी मुनिराज जी ने परिक्षेत्र के इंस्पेक्टर सोशल मीडिया सेल प्रभारी राकेश कुमार सिंह को जानकारी दी कि किसी अज्ञात साइबर अपराधियों ने उनके फेसबुक की फर्जी एकाउंट आईडी बना ली है।
इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने सिविल लाइंस थाना प्रभारी मनीष सक्सेना को तहरीर दी। सिविल लाइंस पुलिस ने इस मामले में आईटी एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसके पहले साइबर अपराधी मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह और सीएमओ का अकाउंट भी बना चुके हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Moradabad / मुरादाबाद DIG का बनाया फर्जी फेसबुक अकाउंट, फोटो भी लगा दी, आरोपी की तलाश में पुलिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.