मुरादाबाद

Karva Chauth: मुरादाबाद में करवा चौथ पर उत्साह, महिलाओं ने जमकर की खरीदारी, इस समय होगा चंद्रोदय

Karva Chauth: यूपी के मुरादाबाद में करवा चौथ (Karva Chauth) को लेकर बाजारों में रौनक छाई है। सोने-चांदी से लेकर, कपड़े व कॉस्मेटिक की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ है। महिलाएं शहर के बाजारों में उत्साह के साथ खरीदारी करती नजर आईं।

मुरादाबादOct 20, 2024 / 07:47 am

Mohd Danish

Karva Chauth: मुरादाबाद में करवा चौथ पर उत्साह, महिलाओं ने जमकर की खरीदारी।

Karva Chauth News: मुरादाबाद में करवा चौथ (Karva Chauth) पर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखेंगी। त्योहार के लिए महिलाओं ने लाइट मेकअप के साथ लाइट वेट ज्वेलरी बुक की है। आभूषण के अनुसार मैचिंग वाले कपड़े खरीदे जा रहे हैं। करवा चौथ (Karva Chauth) को लेकर मुरादाबाद के टाउनहॉल, चौमुखापुल, मंडी चौक, लाइनपार, हरथला क्षेत्र में कपड़ों की दुकानों पर खूब खरीदारी हो रही है।
ग्राहकों के अनुसार, पिछले साल की अपेक्षा इस साल महंगाई बढ़ी है। उनका कहना है कि जिस थाली को पिछले साल 150 रुपये में खरीदा था इस साल वह 300 की मिल रही है। ज्वेलर्स के संचालक ने बताया कि महिलाएं सोने-चांदी के सिक्के, सोने की चेन, पायल व बिछुए ज्यादा खरीद रही हैं। वहीं गारमेंट्स के कारोबारी ने बताया कि महिलाएं लाल साड़ी व सूट की खरीदारी कर रही हैं।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में तेंदुए ने महिला पर किया हमला, डंडे लेकर दौड़े ग्रामीणों ने बचाया

करवा चौथ (Karva Chauth) पर सुहाग के लिए सुहागिने व्रत रखेंगी। ऐसे में यह जरूरी है कि इसको ऐसे शुभ मुहूर्त पर करें, जिससे इसका पूरा लाभ मिल सके। ऐसे में चंद्रोदय का समय शाम 7:46 बजे दिया गया है। इस समय पर महिलाएं चंद्रमा को अर्घ्य देकर और छलनी में पति का दर्शन और आशीर्वाद लेकर व्रत खोलेंगी। आचार्य पं. नरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि करवा चौथ (Karva Chauth) कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इसको कारक चौदस भी कहते हैं।इस दिन महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Moradabad / Karva Chauth: मुरादाबाद में करवा चौथ पर उत्साह, महिलाओं ने जमकर की खरीदारी, इस समय होगा चंद्रोदय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.