मुरादाबाद

बड़ी खबर: मायावती को तगड़ा झटका, पूर्व विधायक विजय यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए छोड़ी बसपा

Highlights

नेताओं के सम्मान न करने का लगाया आरोप
मेरठ में योगेश वर्मा के समर्थन में हुए थे शामिल
कई और नेता भी छोड़ेंगे पार्टी

मुरादाबादNov 27, 2019 / 09:31 am

jai prakash

मुरादाबाद: उपचुनावों के बाद से बहुजन समाज पार्टी में फेरबदल कर मायावती ने कई नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया था। लेकिन अब यही पार्टी के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। जी हां पार्टी के कद्दावर नेता और ठाकुरद्वारा से बसपा के विधायक रहे विजय यादव ने भी बसपा से किनारा कर लिया है। यही नहीं उन्होंने उसे दलित विरोधी पार्टी बताया है। विजय यादव ने इसका ऐलान मेरठ में योगेश वर्मा द्वारा बुलाये गए समर्थकों की बैठक में शामिल हुए थे।

Big News: पहले सुशील से बना सलीम, चार बच्चों के बाद फिर बदल लिया धर्म- देखें वीडियाे

यहां किया ऐलान

मेरठ मेयर सुनीता वर्मा और हस्तिनापुर से पूर्व विधायक योगेश वर्मा को मायावती ने हाल में पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है। वहीँ अब इन नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ बसपा को झटके देने शुरू कर दिए हैं। बड़ी संख्या में वेस्ट यूपी में पार्टी नेता शीर्ष नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं। ठाकुरद्वारा से पूर्व विधायक विजय यादव भी बैठक में शामिल हुए और बसपा छोड़ने का ऐलान कर डाला। यही नहीं उन्होंने बसपा को दलित विरोधी बता डाला।

Bulandshahr: चालान कटने के बाद जब युवक ने पूछा सवाल तो पुलिसवालों ने जबरदस्‍ती गाड़ी में बैठा दिया- देखें वीडियो

2007 में जीते थे

यहां बता दें कि विजय बसपा से 2007 भाजपा के धुरंधर नेता सर्वेश सिंह को हराकर चुनाव जीते थे और जिले में सबसे कद्दावर और तेज नेताओं में इनकी गिनती होती थी। माना जा रहा है अब और नेता भी बसपा से किनारा कर लेंगे।

Hindi News / Moradabad / बड़ी खबर: मायावती को तगड़ा झटका, पूर्व विधायक विजय यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए छोड़ी बसपा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.