मुरादाबाद

Moradabad: शिक्षा राज्य मंत्री गुलाबो देवी ने बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षक, बोलीं पहले होता था ठेका

Highlights -शिक्षा राज्य मंत्री ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा -परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों से भी की पूछताछ -बोलीं अब प्रदेश में पढ़ाई में आ रहा है सुधार -पहले होता था बोर्ड परीक्षा का ठेका

मुरादाबादFeb 29, 2020 / 04:29 pm

jai prakash

मुरादाबाद: जनपद में यूपी बोर्ड की परीक्षा की अभी तक शांतिपूर्वक तरीके से चल रही है। इस बार सीसीटीवी कैमरों के साथ ही वोइस रिकॉर्डर भी लगवाये गए हैं। यही नहीं पूरे जनपद के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। जिससे परीक्षा केन्द्रों पर नजर रखी जा रही है। इसी बीच राज्यमंत्री गुलाबो देवी आज कुन्दरकी समेत कई केन्द्रों पर परीक्षा व्यवस्थाओं को परखने पहुंच गयीं। जिससे अधिकारीयों में भी हड़कंप मच गया।

बेरहमी से खेत में तीन युवकों की मारपीट करने के बाद मार दी गोली और फिर हाथों में खाली खोखा थमाकर फरार हो गए बदमाश
बोलीं हो रहा शिक्षा में सुधार
शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी मुरादाबाद जनपद में चल रही बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण करने परीक्षा केंद्र पहुंची। इस दौरान शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक भी मौजूद रहे। गुलाबो देवी ने निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि पिछली सरकारों में परीक्षा के नाम पर मजाक होता था। परीक्षा ठेकों पर कराई जाती थी, लेकिन हमारी सरकार ने नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए काफी प्रयास किये हैं। अब पूरे उत्तर प्रदेश में परीक्षा नकलविहीन हो रही है। बच्चे मेहनत के बल पर सफलता हासिल करेंगे जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

दिल्ली हिंसाः कड़ी सुरक्षा के बीच दफनाया गया अशफाक का शव, बिलख-बिलखकर रोती रही दुल्हन

इतने केन्द्रों पर चल रही परीक्षा
इसके साथ ही उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बने कण्ट्रोल रूम को भी चेक किया। जनपद में 102 परीक्षा केन्द्रों पर बोर्ड की परीक्षा चल रही है।

Hindi News / Moradabad / Moradabad: शिक्षा राज्य मंत्री गुलाबो देवी ने बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षक, बोलीं पहले होता था ठेका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.