यह भी पढ़ें
हजारों की संख्या में लोग पढ़ रहे थे नमाज, तभी हुआ कुछ ऐसा कि दौड़ पड़े पुलिस अफसर और…
मुमताज खान और हरेंद्र सिंह ने कुत्ते को पकड़कर वहां नगर निगम द्वारा पेड़ों की सुरक्षा के लिये बनाई गई बाउंड्री सर्किल में उठाकर डाल दिया। इसी दौरान कुत्ते ने मुमताज़ खान के हाथ में अपने दांत गड़ा दिए। जिससे मुमताज खान के हाथ में जख्म हो गया। इसी दौरान चौकी इंचार्ज हरेंद्र सिंह पास में रखी लोहे की चादर को दौड़कर उठाकर लाए और उसे उस बाउंड्री सर्किल के ऊपर रख दिया और नमाज समाप्त होने तक उस पर बैठे रहे। जिससे उन्होंने नमाज के दौरान खलल पड़ने से रोक दिया। एक तरफ पुलिस का ये कार्य काबिले तारीफ है तो वहीं इसने नगर निगम की नाकामी को भी दर्शाया। तीनों पुलिस कर्मियों के इस कार्य की चारों ओर तारीफ हो रही है।
यह भी पढ़ें
योगी सरकार में अब टोल प्लाजा भी हुआ भगवा, लोगों में शुरु हुआ चर्चा का दौर
एसएसपी ने इसलिए किया सम्मानित
यदि नमाज के दौरान कुत्ता अंदर प्रवेश कर जाता तो अफरातफरी मच सकती थी। तीनों पुलिसकर्मियों को इस सराहनीय कार्य के लिए रविवार को एसएसपी जे रविन्दर गौड ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एसएसपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों को हर समय अलर्ट रहकर अपने कार्य का निर्वाह करना चाहिए।