मुरादाबाद

डॉक्टर साहब की नहीं चली डॉक्टरी तो नकली नोटों का शुरू कर दिया कारोबार, ऐसे खपा रहे थे नोट

Fake Currency in UP: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने नकली नोटो बरामद किए। बाजारों में मजदूरों और छोटे दुकानदारों के जरिए भेजे जा रहे।

मुरादाबादAug 07, 2022 / 04:47 pm

Snigdha Singh

Doctor started the business of Fake Currency and notes were in market through Labor Muradabad

त्योहारों के समय यदि आप भी बाजार से कुछ ले रहे हैं तो सावधान हो जाएं। दरअसल, मुरादाबाद समेत आप-पास बाजारों में बड़े पैमाने पर नकली नोट फैल चुके हैं। हालांक पुलिस ने नकली नोट के धंधे में लिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी नौशाद ने बताया कि उसकी कपड़े की दुकान है। बीते वर्ष एक शादी समारोह में वह मुरादाबाद आया था। इसी दौरान उसकी मुलाकात डाक्टर नफीस निवासी कमालपुर थाना कुंदरकी से हुई थी। उस दौरान नफीस ने उसे असली नोट के बदले दोगुना नकली नोट देने की जानकारी दी। जिसके बाद वह उसके साथ मिलकर काम करने लगा था। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। इसके साथ ही इस गिरोह के सरगना डाक्टर नफीस को पकड़ने के लिए छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।
छोटे दुकानदारों तक पैसा पहुंचाने का होता था टारगेट
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी इन नोटों को बाजार में मजदूरों के माध्यम से छोटी दुकानों में खपाने का प्रयास करते थे। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया। हालांकि इस गिरोह का सरगना डाक्टर नफीस अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस लाइन सभागार में जानकारी देते हुए एसएसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि बाजार में नकली नोट खपाने के तीन आरोपितों को मझोला पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े – सरकारी स्कूलों में बच्चों के पास नहीं हैं किताबें, प्रदेश सरकार कराएगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कोडिंग की पढ़ाई

डॉक्टर सप्लाई करता नकली नोट
आरोपितों के पास से पांच सौ के नोट की एक गड्डी, सौ के नोट की दो गड्डी, दो सौ के नोट की एक गड्डी बरामद की गई। जांच में पता चला की सभी नोट नकली है। नकली नोटों के साथ मझोला थाना पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपितों के पास से एक लाख रुपये के नकली नोट मिले। आरोपितों ने बताया कि कुंदरकी के डॉ. नफीस उन्हें नकली नोट की सप्लाई करता था।
यह भी पढ़े – Supertech Twin Tower: विस्फोटक लगाने के लिए नहीं क्लीयरेंस लेकिन 21 को डिमोलिशन तय, बैठक का फैसला

Hindi News / Moradabad / डॉक्टर साहब की नहीं चली डॉक्टरी तो नकली नोटों का शुरू कर दिया कारोबार, ऐसे खपा रहे थे नोट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.