मां लक्ष्मी की उपासना जीवन से सभी प्रकार के संकट दूर कर देती है। दीपावली की रात कुछ तंत्र या टोटके करने से आर्थिक नुकसान रुक जाता है।
मुरादाबाद•Oct 09, 2018 / 06:01 pm•
jai prakash
दिवाली 2018: दिवाली की रात अगर कर लिए ये टोटके तो जिन्दगी भर नहीं होगी पैसे की किल्लत
मुरादाबाद: हिन्दू धर्म में हर त्यौहार का विशेष महत्व है और हर त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इसी में सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली है। इसे धन का पर्व भी माना जाता है। अर्थात दीपवाली धन धान्य और सुख संपदा का पर्व है। कहते हैं कि इस दिन मां लक्ष्मी की कृपा जिस पर हो गयी उस पर से धन हानि के काले बादल हट जाते हैं। इसलिए इस दिन मां लक्ष्मी की उपासना जीवन से सभी प्रकार के संकट दूर कर देती है। ऐसी मान्यता है कि दीपावली की रात कुछ तंत्र या टोटके करने से आर्थिक नुकसान रुक जाता है। कुछ ऐसे ही उपाय और छोटे छोटे टोटके हैं जिन्हें गृहस्थ जीवन के लोग भी आसानी से करके धनवान बन सकते हैं।
Hindi News / Moradabad / दिवाली 2018: दिवाली की रात अगर कर लिए ये टोटके तो जिन्दगी भर नहीं होगी पैसे की किल्लत