यह भी पढ़े –
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों के नाम पर वोट मांग रहे उम्मीदवार, जानें क्या है पूरा मामला हाथों में पोस्टर लेकर किया प्रदर्शन उधर, प्रदर्शन बढ़ता देख पुलिस ने जुलूस में आ रही भीड़ को रोक कर चौराहे से घरों को जाने की अपील की। इस दौरान कुछ युवा हाथों में पोस्टर लेकर आए हुए थे, जिसमें नूपर शर्मा को फांसी देने की बात लिखी थी। सूचना पाकर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी हेमंत कुटियाल भी जीआईसी चौराहे पर पहुंच गए। एडीएम सिटी आलोक वर्मा, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया समेत कई विभागों के लोगों को पहले से चौराहों पर तैनात किया गया।
यह भी पढ़े –
खत्म हुआ Rapid Rail का इंतजार, आज दुहाई डिपो पहुंच जाएंगे ट्रेन के छह कोच, शुरू होगा ट्रायल घंटे अफरा तफरी का माहौल इस दौरान जामा मस्जिद से चौराहे तक काफी संख्या में भीड़ का हुजूम रहा जिसे ब्रेक करके पुलिस ने भीड़ को तिरत बितर किया। कुछ युवा नारे बाजी करते हुए मुगलपुरा थाना पार करते हुए सांसद एसटी हसन के फैज गंज स्थित आवास तक पहुंच गए। पुलिस बल ने उन्हें समझा बुझा कर भेज दिया। पुलिस बल द्वारा भीड़ को रोकने में एक बार ऐसा भी लगा कि टकराव होगा पर अफसरों ने इसे हैंडल कर लिया। कुल मिला कर आधा घंटे अफरा तफरी का माहौल बना रहा। अब स्थिति सामान्य हो गई है।