मुरादाबाद

सड़क पर बैठी वृद्धा बोली घर जाऊंगी तो बहू पीटेगी, लॉकडाउन में इस महिला की आपबीती सुन भर आई लाेगों की आखें

पूछने पर वृद्धा ने बताया मुंह में कपड़ा ठूंस कर पिटती है बहू
मुरादाबाद की यह घटना आपके दिल काे झकझोर देगी

मुरादाबादJul 12, 2020 / 11:03 pm

shivmani tyagi

डबरा में शनिवार-रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन, सोमवार से नया नियम लागू,डबरा में शनिवार-रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन, सोमवार से नया नियम लागू

मुरादाबाद (Moradabad) यह घटना आपके दिल को झकझोर देगी। लॉकडाउन ( lockdown ) में मन्दिर के बाहर सड़क पर बैठी एक वृद्ध महिला को जब लोगों ने घर जाने के लिए कहा तो वह फफक-फफक कर रो पड़ी। महिला बोली कि घर नहीं जाऊंगी अगर घर गई तो बहू मुंह में कपड़ा ठूंस कर पीटेगी।
यह भी पढ़ें

सारे कन्फ्यूजन दूर कीजिए, जानिए साेमवार काे क्या रहेगा बाजार खुलने का समय

वृद्ध महिला की यह बात सुनकर सभी हैरान रह गए। जब लोगों ने इस महिला से पूरी बात पूछी तो महिला ने बताया कि उसका नाम जयश्री है और वह डबल फाटक की रहने वाली है। महिला ने यह भी बताया कि पिछले दो माह में उसके पति जबर सिंह और फिर बेटे रिंकू की मौत हो गई। पति और बेटे की मौत हो जाने के बाद अब बहू उसे घर में रखना नहीं चाहती और मारपीट करती है। इतना ही नहीं महिला ने यह भी बताया कि पड़ोसी उसकी चींख ना सुन ले इसलिए बहू उसके मुंह में कपड़ा ठूंस देती है। इस तरह उसके साथ मार पिटाई की जाती है।
यह भी पढ़ें

मुजफ्फरनगर जेल में वायरस की दस्तक, 11 बंदियों की रिपाेर्ट पॉजिटिव आई

उधर इस घटना पर आरोपित बहू ने कहा कि उसने अपनी सास को घर से नहीं निकाला। सास अपने आप गई है। बहू ने यह भी कहा कि वह खुद किराए के मकान में रहती है और उसके पांच बच्चे हैं। महंगाई के इस दौर में बच्चों का पालन पोषण करना ही उसके लिए मुश्किल हो रहा है। जब इस बारे में पुलिस से बात की गई तो थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि देर रात गश्त कर रहे सिपाहियों ने देखा कि काली मंदिर के पास एक महिला बैठी हुई है और कुछ लोग इकट्ठा हैं। जब पूरी बात सुनकर महिला को उसके घर ले जाने की बात की गई तो महिला ने घर जाने से इनकार कर दिया।
यह भी पढ़ें

जान जोखिम में डालकर निगम कर्मचारी कर रहे कोरोना शवों का अंतिम संस्कार

फिलहाल महिला के मंदिर में रहने की व्यवस्था की गई है और आसपास के लोग इस महिला की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई शिकायत आती है तो फिर पुलिस की ओर से अग्रिम कार्यवाही की जाएगी

Hindi News / Moradabad / सड़क पर बैठी वृद्धा बोली घर जाऊंगी तो बहू पीटेगी, लॉकडाउन में इस महिला की आपबीती सुन भर आई लाेगों की आखें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.