यह भी पढ़ें
सारे कन्फ्यूजन दूर कीजिए, जानिए साेमवार काे क्या रहेगा बाजार खुलने का समय
वृद्ध महिला की यह बात सुनकर सभी हैरान रह गए। जब लोगों ने इस महिला से पूरी बात पूछी तो महिला ने बताया कि उसका नाम जयश्री है और वह डबल फाटक की रहने वाली है। महिला ने यह भी बताया कि पिछले दो माह में उसके पति जबर सिंह और फिर बेटे रिंकू की मौत हो गई। पति और बेटे की मौत हो जाने के बाद अब बहू उसे घर में रखना नहीं चाहती और मारपीट करती है। इतना ही नहीं महिला ने यह भी बताया कि पड़ोसी उसकी चींख ना सुन ले इसलिए बहू उसके मुंह में कपड़ा ठूंस देती है। इस तरह उसके साथ मार पिटाई की जाती है। यह भी पढ़ें
मुजफ्फरनगर जेल में वायरस की दस्तक, 11 बंदियों की रिपाेर्ट पॉजिटिव आई
उधर इस घटना पर आरोपित बहू ने कहा कि उसने अपनी सास को घर से नहीं निकाला। सास अपने आप गई है। बहू ने यह भी कहा कि वह खुद किराए के मकान में रहती है और उसके पांच बच्चे हैं। महंगाई के इस दौर में बच्चों का पालन पोषण करना ही उसके लिए मुश्किल हो रहा है। जब इस बारे में पुलिस से बात की गई तो थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि देर रात गश्त कर रहे सिपाहियों ने देखा कि काली मंदिर के पास एक महिला बैठी हुई है और कुछ लोग इकट्ठा हैं। जब पूरी बात सुनकर महिला को उसके घर ले जाने की बात की गई तो महिला ने घर जाने से इनकार कर दिया। यह भी पढ़ें