मुरादाबाद

शादी की हो रही थी तैयारी, हलवाई बना रहे थे खाना…तभी हुआ कुछ ऐसा की…

सभी शादी की तैयारियों में लगे हुए थे लेकिन अचानक खुशियां मातम में बदल गई

मुरादाबादJun 19, 2018 / 02:52 pm

Ashutosh Pathak

शादी की हो रही थी तैयारी, हलवाई बना रहे थे खाना…तभी हुआ कुछ ऐसा की…

मुरादाबाद। पुरुषोत्तम मास के बाद एक बार फिर शादियों का सिललिला शुरू गया है लेकिन मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह की तैयारियों के बीच कुछ ऐसा हुआ, जिससे खुशियां मातम में बदल गईं। दरअसल घर में सोमवार को शादी होनी थी। सुबह से ही रिश्तेदारों का आना-जाना शुरू हो गया। जिनकी आगवानी में सभी घर वाले लगे हुए थे। कहीं मंगल गीत गाए जा रहे थे तो कहीं मिठाईंया बनाई जा रही थीं। लेकिन शायद घर के किसी भी सदस्य को इस बात का इल्म नहीं होगा कुछ ही पल में घर में ये हंसी ठिठोली शोक में बदल जाएगी।
ये भी पढ़ें : अयोध्या राम मंदिर पर बीजेपी को झटका, धर्म संसद में संतों ने कह दी इतनी बड़ी बात, 2019 में हो सकती है मुश्किल

बिलारी तहसील के गांव भूड़ावास निवासी सोमपाल के बेटे का सोमवार को लगन समारोह था, जिसमें शामिल होने के लिए ग्रामीणो के साथ-साथ नाते-रिश्तेदार सुबह से ही घर पर आए थे। जिनके खाने के लिए खाना बनाने के लिए घर में हलवाई आए हुए थे। जो कि एक घर में सभी के लिए खाना बना रहे थे, लेकिन तभी अचानक आग लग गई जिसकी वजह से सिलेंडर में भी व्लास्ट हो गया। पास में बैठे सभी लोग बुरी तरह झुलस गए। जिन्हें आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ये भी पढ़ें : BIG BREAKING: सैकड़ों यात्रियों पर रातभर मंडराता रहा मौत का साया, टूटी पटरी से गुजर गईं कई ट्रेनें

ग्रामीणों के मुताबिक जैसे ही एक हलवाई गैस चुल्हा को चलाने के लिए सिलेंडर की उपर की सील हटाकर गैसे पाइप से जोड़ कर तीली लगाई तभी सिलेंडर के उपर के हिस्से में आग लग गई और खाना बना रहे हलवाई बुरी तरह जल गए। इतना ही नहीं सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से कमरे की छत तक टूट गई। आनन-फानन में फायर विभाग को सूचना दी गई। इधर घर वालों ने साहस दिखाते हुए खुद ही आग पर काबू पा लिया।
ये भी पढ़ें : BREAKING :हाईवे पर मिनी बस पलटने से भयानक हादसा, एक की मौत,एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल

Hindi News / Moradabad / शादी की हो रही थी तैयारी, हलवाई बना रहे थे खाना…तभी हुआ कुछ ऐसा की…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.