ये भी पढ़ें : अयोध्या राम मंदिर पर बीजेपी को झटका, धर्म संसद में संतों ने कह दी इतनी बड़ी बात, 2019 में हो सकती है मुश्किल
बिलारी तहसील के गांव भूड़ावास निवासी सोमपाल के बेटे का सोमवार को लगन समारोह था, जिसमें शामिल होने के लिए ग्रामीणो के साथ-साथ नाते-रिश्तेदार सुबह से ही घर पर आए थे। जिनके खाने के लिए खाना बनाने के लिए घर में हलवाई आए हुए थे। जो कि एक घर में सभी के लिए खाना बना रहे थे, लेकिन तभी अचानक आग लग गई जिसकी वजह से सिलेंडर में भी व्लास्ट हो गया। पास में बैठे सभी लोग बुरी तरह झुलस गए। जिन्हें आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बिलारी तहसील के गांव भूड़ावास निवासी सोमपाल के बेटे का सोमवार को लगन समारोह था, जिसमें शामिल होने के लिए ग्रामीणो के साथ-साथ नाते-रिश्तेदार सुबह से ही घर पर आए थे। जिनके खाने के लिए खाना बनाने के लिए घर में हलवाई आए हुए थे। जो कि एक घर में सभी के लिए खाना बना रहे थे, लेकिन तभी अचानक आग लग गई जिसकी वजह से सिलेंडर में भी व्लास्ट हो गया। पास में बैठे सभी लोग बुरी तरह झुलस गए। जिन्हें आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ये भी पढ़ें : BIG BREAKING: सैकड़ों यात्रियों पर रातभर मंडराता रहा मौत का साया, टूटी पटरी से गुजर गईं कई ट्रेनें
ग्रामीणों के मुताबिक जैसे ही एक हलवाई गैस चुल्हा को चलाने के लिए सिलेंडर की उपर की सील हटाकर गैसे पाइप से जोड़ कर तीली लगाई तभी सिलेंडर के उपर के हिस्से में आग लग गई और खाना बना रहे हलवाई बुरी तरह जल गए। इतना ही नहीं सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से कमरे की छत तक टूट गई। आनन-फानन में फायर विभाग को सूचना दी गई। इधर घर वालों ने साहस दिखाते हुए खुद ही आग पर काबू पा लिया।
ग्रामीणों के मुताबिक जैसे ही एक हलवाई गैस चुल्हा को चलाने के लिए सिलेंडर की उपर की सील हटाकर गैसे पाइप से जोड़ कर तीली लगाई तभी सिलेंडर के उपर के हिस्से में आग लग गई और खाना बना रहे हलवाई बुरी तरह जल गए। इतना ही नहीं सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से कमरे की छत तक टूट गई। आनन-फानन में फायर विभाग को सूचना दी गई। इधर घर वालों ने साहस दिखाते हुए खुद ही आग पर काबू पा लिया।