यूपी के इस जिले में 12,000 करोड़ के निवेश की नींव रखेंगे अमित शाह, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार
एटीएम से नहीं निकले थे रूपए
मझोला थाना क्षेत्र के बुद्ध विहार में रहने वाले हेड कांस्टेबल मनोहर सिंह के मुताबिक व् इन दिनों संभल में तैनात हैं और अक्सर सरकारी काम से मुरादाबाद आना-जाना रहता है। अमरोहा गेट स्थित पंजाब नेशनल बैंक में उनका खाता है। 12 जुलाई को उन्होंने लोकोशेड स्थित पंजाब बैंक के एटीएम से दो हजार रूपए निकालने के लिए गए थे। लेकिन उस समय एटीएम से रूपए नहीं निकले लेकिन खाते से रूपए कट चुके थे। उन्होंने टोल फ्री नम्बर पर शिकायत की जिसमें 7 दिन में रूपए वापस खाते में आने की बात कही गयी।
पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा 25 हजार का इनामी, देखें वीडियो
इस दिन आया फोन
इसके बाद 17 जुलाई को उनके पास एक फोन आया जिसमें उनकी खाते से रकम काटने के बारे में पूछताछ की, चूंकि वे रूपए आने का इन्तजार कर रहे थे तो उन्होंने फोन करने वाले व्यक्ति पर शक नहीं किया। फोन करने वाले ने उनका सीवीवी नम्बर मांगा जिस पर कांस्टेबल ने उसे नम्बर दे दिया। और उनके खाते से 99 हजार रुपये उड़ गए।
कक्षा छह की छात्रा के साथ पड़ोसी युवक ने किया बलात्कार, अमरुद लेने के बहाने घर में घुसा था
ऐसे चला पता
रूपए काटने का पता उन्हें तब चला जब वे दोबारा एटीएम से पैसे निकालने गए। उन्होंने इसकी शिकायत बैंक जाकर की। उनके दो हजार रूपए तो वापस आ गए, लेकिन 99 हजार रूपए उड़ गए थे। उन्होंने इसकी शिकायत कोतवाली में की है।
मुस्लिमों के खिलाफ भड़काऊ बयान देना साध्वी प्राची को पड़ा महंगा
मामला दर्ज
सीओ कोतवाली बलराम सिंह ने बताया कि कांस्टेबल का मामला दर्ज कर साइबर सेल को भेज दिया गया है। जांच की जा रही है।