मुरादाबाद के एसपी जीआरपी आशुतोष शुक्ल व रेल अधिकारी मौजूद रहे। छठ पर्व के चलते बिहार की ओर जा रही ट्रेनों में बेहिसाब भीड़ है। जबकि, बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर भगदड़ के मद्देनजर रेलवे सतर्क है। रेलवे मुख्यालय सतर्कता बरतने के लिए लगातार मानीटरिंग कर रहा है। दीपावली पर ट्रेनें में रश से प्रशासन दोहरे दबाव में रहा। दिन में अवध आसाम एक्सप्रेस के बाद आने वाली लंबी दूरी की गाड़ियों के पैक होने की सूचना के बाद रेल प्रशासन व रेलवे पुलिस चौकस हो गई। दोपहर बाद एसपी जीआरपी व अन्य अधिकारी स्टेशन पहुंच गए।
मुरादाबाद डिपो में सर्वाधिक बसें दिल्ली रूट की रहीं। दिल्ली, देहरादून के अलावा लोकल रूटों पर सबसे ज्यादा बसें चलीं। यही कारण है कि इस बार पांच दिन में मुरादाबाद रीजन में 612 लाख रुपये की आमदनी रही। रविवार को मुरादाबाद डिपो से बसों ने 66 ट्रिप पूरे किए। भीड़ का आलम दूसरे दिन भी रहा। सोमवार को मुरादाबाद डिपो से रात आठ बजे तक बसें 58 ट्रिप पूरे कर चुकी थी। आरएम ममता सिंह का कहना है कि इस साल दीपावली पर मुरादाबाद रीजन में राजस्व अधिक रहा। दीपावली पर पांच दिन में मुरादाबाद रीजन में 612.73 लाख रुपये की आय हुई। आय का यह आंकड़ा पिछले यानी 2023 में आई आय से 36 लाख रुपये ज्यादा है।